Rajasthan
अनोखी है राजू नाम के ऊंट की कहानी, जिसके डांस से सभी हैं हैरान! #local18

- April 20, 2024, 13:05 IST
- News18 Rajasthan
क्या आपने कभी ऊंट को नाचते हुए देखा है? आज हम आपको मिलवा रहे हैं राजू से, जिसकी डांस प्रतिभा ने दुनिया भर में सबको हैरान कर दिया है. राजस्थान की विशाल रेतीले इलाकों में, राजू नाम का यह ऊंट अपनी अनोखी नृत्य कला के लिए मशहूर है। लोक गीतों की धुनों पर राजू के नृत्य को देख कर लोग अक्सर चकित रह जाते हैं.