‘इन शिक्षकों को ऐसी जगह भेज दो जहां…’ शिक्षामंत्री दिलावर ने शिक्षकों को लगाई लताड़; जानें क्यों? | Education Minister Dilawar scolded teachers for dirt in the school

गंदगी मिलने पर भड़क उठे शिक्षामंत्री
बता दें कि प्रदेश में भजनलाल सरकार बनने के बाद शिक्षा विभाग के मंत्री मदन दिलावर किसी ने किसी बयान के चलते सुर्खियों में बने रहते है। दिलावर एक स्कूल में निरीक्षण के दौरान गंदगी मिलने पर काफी नाराज दिखे। जब मंत्री दिलावर ने गंदगी को लेकर पूछा तो एक शिक्षक ने सफाई नहीं होने का कारण चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नहीं होना बताया। यह सुनकर शिक्षा मंत्री भड़क उठे।
पूर्व शिक्षामंत्री कल्ला पर लगाए आरोप
मदन दिलावर ने कहा कि इन शिक्षकों को ऐसी जगह भेज दो जहां दो-चार सफाईकर्मी लगे हों। साथ ही गांव वाले कपड़े भी धोकर देते हों। उन्होंने कहा कि पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने अपने ही शहर के स्कूलों का निरीक्षण नहीं किया। अगर डॉ. कल्ला स्कूलों का निरीक्षण करते तो हालात में सुधार नजर आता।
इससे पहले भी जता चुके नाराजगी
इससे पहले शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भदवासिया का औचक निरीक्षण किया था। जहां उन्होंने विद्यालय परिसर के विभिन्न कक्षा कक्षों का अवलोकन किया, उपस्थिति रजिस्टर, स्टाफ रूम आदि के साथ विद्यालय की विभिन्न व्यवस्थाओं का विस्तार से निरीक्षण किया था। शिक्षा मंत्री ने विद्यालय के शौचालय की साफ सफाई पर नाराजगी जताई तथा संबंधितों को इसके लिए निर्देशित किया।