Entertainment
कभी पेड़ों के पीछे बदलते थे कपड़े, आज 4 वैनिटी वैन के बिना शूटिंग नहीं करते, स्टार्स की डिमांड पर फराह ने कसा तंज

03

फराह ने कहा, ‘जब तक वैनिटी वैन सेट पर नहीं आती, वे काम नहीं करते. आजकल, हर एक एक्टर की करीब 4 वैनिटी वैन होती हैं. एक जिम के लिए होती है, दूसरी स्टाफ के लिए होती है, तीसरी अपने लिए होती है और चौथी के बाद फूड ट्रक आता है, वो अलग है.’ (फोटो साभार: Instagram@farahkhankunder)