‘क्या अलग हो नहीं हो सकते? दिमाग…’ मुकेश खन्ना ने की जीनत अमान की आलोचना, तो सोनी राजदान ने कसा ‘शक्तिमान’ पर तंज

मुंबई. हाल में दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान ने सोशल मीडिया पर लिव-इन रिलेशनशिप पर अपने एक पक्ष रखा. उन्होंने कपल्स को एक-दूसरे को बेहतर ढंग से समझने के लिए शादी से पहले साथ रहने यानी लिव इन में रहने की सलाह दी थी. मुमताज और मुकेश खन्ना जैसे कई बॉलीवुड सेलेब्स ने जीनत के विचारों के लिए आलोचना की थी. अब आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान जीनत के बचाव में कूद पड़ी हैं. उन्होंने मुकेश के कमेंट्स पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने मुकेश के बयान को एक्स पर शेयर किया और पूछा कि कोई लिव इन में क्यों नहीं रह सकता?
सोनी राजदान ने लिखा,“हे भगवान. सोच भी नहीं सकते कि कोई कपल ‘लिव-इन’ रिलेशनशिप में साथ रहे और आपस में बात न बने तो क्या अलग नहीं हो सकते? दिमाग चकरा जाता है.” वहीं, मुकेश खन्ना ने जीनत के विचारों पर प्रतिक्रिया देते हुए दैनिक जागरण से कहा था, “हमारी संस्कृति और इतिहास में लिव-इन रिलेशनशिप को मान्यता नहीं दी गई है.”

सोनी राजदान का पोस्ट.
मुकेश खन्ना ने कहा था, “यह पश्चिमी सभ्यता से आया है. जीनत अमान इस मुद्दे पर बात कर रही हैं. उन्होंने शुरू से ही पश्चिमी सभ्यता के हिसाब से अपनी जिंदगी जी है. भारतीय संस्कृति में यह स्वीकार्य नहीं है. जरा सोचिए अगर एक लड़का और लड़की शादी से पहले एक दूसरे के साथ पति-पत्नी की तरह रहते हैं और उनमें आपस में नहीं बनती तो सोचिए उन दोनों का क्या होगा? जो लोग ऐसी बातें कह रहे हैं उन्हें बोलने से पहले सोचना चाहिए.”
इससे पहले जीनत अमान ने कहा था, ”किसी ने मुझसे मेरी पिछले पोस्ट के कमेंट्स सेक्शन में रिलेशनशिप से संबंधित सलाह मांगी थी. यह एक व्यक्तिगत राय है जिसे मैंने पहले शेयर नहीं किया है. अगर आप किसी रिलेशनशिप में हैं, तो मैं इसकी सराहना करती हूं लेकिन आप शादी करने से पहले एक साथ रहें!
जीनत अमान ने आगे कहा था,“ऐसी सलाह मैंने हमेशा अपने बेटों को दी है, दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह चुके हैं या रह रहे हैं. यह मेरे लिए तर्कसंगत लगता है कि इससे पहले कि दो लोग अपनी फैमिली को अपने जिंदगी में शामिल करें, वे पहले अपने रिलेशनशिप को फाइनल कर लें.”
.
Tags: Mukesh khanna, Soni razdan, Zeenat aman
FIRST PUBLISHED : April 21, 2024, 15:07 IST