जब मुस्तफा, चांद मोहम्मद और जुबैर बोले- कोई काम नहीं आया, आएगा तो मोदी ही

गाजियाबाद. गाजियाबाद देश की राजधानी दिल्ली से सटा है. हर रोज बड़ी संख्या में लोगों का दिल्ली आना जाना रहता है. यहां ग्रामीण इलाका है, तो कस्बाई भी, छोटे-छोटे मकान हैं तो बहुमंजिला इमारतें भी हैं. राजनीतिक नजरिए से बेहद ही महत्वपूर्ण सीट है. पिछले दो दशक के चार लोकसभा चुनावों में राजनाथ सिंह से लेकर जनरल वीके सिंह को प्रचंड जीत मिल चुकी है. इस बार जातिगत समीकरण को दरकिनार करके बीजेपी ने अतुल गर्ग को मैदान में उतारा है. उनके सामने कांग्रेस की डॉली शर्मा मुकाबले में हैं. गाजियाबाद में चुनावी माहौल क्या है और लोगों का मिजाज क्या है? न्यूज18 इंडिया ने इसके बारे में आम लोगों से उनकी राय जानने की कोशिश की.
गाजियाबाद पहुंचने के बाद कुछ लोगों ने बताया कि यहां पर चुनावी माहौल पर बेबाक और निष्पक्ष राय जानना है, तो सैंया जी पूरी वाले की मशहूर दुकान जाना चाहिए. वह 70 साल पुरानी दुकान है. जिसे तीसरी पीढ़ी संभाल रही है. यहां पर दुकानदार और ग्राहकों से बात की गई. सैंयाजी पूरी वाले दुकान के मालिक बिमल सिंघल ने बताया कि शनिवार और इतवार को दिल्ली,नोएडा और गुड़गांव से लोग खाने आते हैं. काफी ग्राहक आते हैं. मेरी नजर में नरेंद्र मोदी जब तक हैं, तब तक वही रहेंगे. पीएम मोदी और सीएम योगी रामराज्य लाए हैं.
सिर्फ मोदी सरकार ही डेवलपमेंट कर रही
वहीं कुछ ग्राहकों ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के शासन में माहौल ठीक है. बाबा के आने के बाद बदलाव हुआ है. पहले से बहुत बदलाव हुआ है. ट्रैफिक ठीक हुआ है. पीएम मोदी के आगे कोई नहीं टिकने वाला है. डेवलपमेंट हो रहा है. वहीं पंजाब से आए एक ग्राहक ने कहा कि गाजियाबाद में अच्छा लग रहा है. यहां पर काफी बदलाव है. सिर्फ मोदी सरकार ही डेवलपमेंट कर रही है. ‘इंडिया’ गठबंधन में पहले एक दूसरे लड़ाई करते थे और आज एकजुट हैं. गठबंधन से कोई उम्मीद नहीं है. ‘इंडिया’ गठबंधन में पता ही नहीं है कि उनका नेता कौन है.
लोकसभा नहीं विधानसभा चुनावों को लेकर मनोज तिवारी ने की बड़ी भविष्यवाणी- ‘90 फीसदी सुलझा देंगे…’

मुस्लिम वोटर बोले-आएगा तो मोदी ही
गाजियाबाद में सबसे बड़ी आबादी मुसलमानों की है. साढ़े पांच लाख मुस्लिम हैं. उसके बाद राजपूत, ब्राह्मण और वैश्य समुदाय है. इसलिए मुस्लिम मतदाताओं की राय जानना जरूरी है. मुस्तफा नामक एक शख्स ने कहा कि पीएम मोदी को वोट देना चाहिए. बढ़िया काम किया है. मोदी– योगी को पूरा सपोर्ट है. गाजियाबाद में गुंडागर्दी खत्म हुई है. वहीं जुबैर कुरैशी ने कहा कि हमारे यहां पीएम मोदी के नाम वोट होगा. कोई काम नहीं आया, उनकी दवाइयां काम आईं. मेरे लिए पीएम मोदी भगवान की तरह हैं. वहीं मोहम्मद चांद नामक शख्स ने कहा कि गाजियाबाद में काफी बदलाव हुआ है. अभी पीएम मोदी सबको लेकर चल रहे हैं.
.
Tags: 2024 Loksabha Election, CM Yogi Aditya Nath, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Pm narendra modi
FIRST PUBLISHED : April 3, 2024, 17:41 IST