‘जब मैं युवा था तो..’ किस IPL टीम के दीवाने हैं केएल राहुल? 17वें सीजन से पहले खोला राज

हाइलाइट्स
केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को मात दी.
राहुल भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट टीम का हिस्सा हैं.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग, भारत की ऐसी टी20 लीग जिसने टीम इंडिया को कई धुरंधर खिलाड़ी दिए हैं. यही वजह है आईपीएल को युवाओं की लीग कहा जाता है. इन धुरंधर प्लेयर्स की लिस्ट में दिग्गज केएल राहुल का भी नाम है जो मौजूदा समय में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं. भले वे इस टीम के लिए कप्तानी कर रहे हैं लेकिन हमेशा से राहुल का सपना किसी और टीम के लिए खेलने का रहा है. वह कोई और नहीं बल्कि तीन बार फाइनल में पहुंची रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर है.
आरसीबी ने आईपीएल के इतिहास में अभी तक एक भी खिताब अपने नाम नहीं किया है. इसके बावजूद इस टीम की फैन फॉलोइंग देख हर कोई हैरान है. यह टीम फैंस के दिलों पर राज करती है. जिसमें से एक केएल राहुल भी रहे हैं. स्टार बल्लेबाज ने एसजी क्रिकेट पर कहा, ‘जब मैं युवा था तो आरसीबी ने मुझे अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया था. मैं भी बैंगलोर से हूं इसलिए जब आईपीएल शुरू हुआ तो मैंने हमेशा आरसीबी के लिए खेलने का सपना देखा था. मैं भाग्यशाली था कि मुझे कुछ वर्षों तक उनके लिए खेलने का मौका मिला इसलिए आरसीबी मेरे बहुत करीब है.’
आरसीबी में बिताए कितने साल?
केएल राहुल ने आरसीबी के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. वे 2013, 2016 में आरसीबी का हिस्सा रहे. साल 2017 में आरसीबी ने इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया था. राहुल ने अभी तक अपने आईपीएल करियर में 4 टीमों के लिए बल्लेबाजी की है. इस लिस्ट में आरसीबी, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स शामिल हैं.
टेस्ट सीरीज से पहले खूंखार बैटर ने साउथ अफ्रीका में ठोका शतक, IPL Auction में रहा अनसोल्ड, घरेलू क्रिकेट का है ‘किंग’
केएल राहुल पिछले सीजन में गंभीर चोट का शिकार हो गए थे. जिसके चलते वे आईपीएल 2023 में कुछ मैच ही खेलने में कामयाब हुए. हालांकि, इंजरी के बाद राहुल ने जबरदस्त वापसी की. उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए वर्ल्ड कप में कमाल की बल्लेबाजी. अब देखना दिलचस्प होगा कि आगामी सीजन में राहुल किस अंदाज में नजर आते हैं.
.
Tags: IPL 2024, KL Rahul, Team india
FIRST PUBLISHED : December 23, 2023, 12:42 IST