Rajasthan
जयपुर में है मिनी उत्तराखंड, गर्मियों में सुकून और ठंडक का एहसास कराती है यह अनोखी जगह, इतना है टिकट

06

जलधारा की सौंदर्यता को बनाए रखने के लिए है कुछ नियमों का पालन करना ज़रूरी है नहीं तो आप को जुर्माना देना पड़ सकता है.जलधारा में प्लास्टिक का उपयोग और धूम्रपान का सेवन करना निषेध हैं. गंदगी फैलाने पर 100 रूपये का जुर्माना हैं।जलधारा में सीढ़ी से आगे जाने, पैर डालने, डूबकी लगाने, जूते चप्पल धोना मना है. इस पर 200 रूपये का जुर्माना हैं. खाद्य पदार्थ एवं प्लास्टिक की वस्तुएं जैसे पोलीथीन, बोतल इत्यादि के साथ पाये जाने पर 100 रूपये का जुर्माना। जलधार में पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचाने पर 100 रूपये का जुर्माना हैं.