National

जारी होने वाला है जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट, रैंक और टॉपर लिस्ट के साथ मिलेगी ये जानकारी – News18 हिंदी

नई दिल्ली (JEE Main Session 2 Result 2024). जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा 04 अप्रैल से 12 अप्रैल, 2024 के बीच हुई थी. जेईई मेन परीक्षा 2024 में शामिल हुए लाखों स्टूडेंट्स जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स jeemain.nta.nic.in  पर चेक कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स व एनटीए के शेड्यूल के अनुसार, जेईई मेन रिजल्ट 25 अप्रैल, 2024 को जारी किया जा सकता है.

जेईई मेन परीक्षा दो सेशन में आयोजित की जाती है. जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा जनवरी-फरवरी में हुई थी. जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा में शामिल हुए काफी स्टूडेंट्स ने सेशन 2 परीक्षा भी दी थी. दोनों सेशन में से जिसमें भी उनके अंक ज्यादा होंगे, फाइनल रिजल्ट में उसी को कंसिडर किया जाएगा. जेईई मेन परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी व अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों के बीटेक पाठ्यक्रम में दाखिला मिलता है. आर्किटेक्चर कॉलेज में एडमिशन भी इसी के आधार पर मिलता है.

JEE Main Session 2 Result 2024: जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट कब आएगा?
जेईई परीक्षा दुनिया की दूसरी सबसे कठिन परीक्षा है (Most Difficult Exam). जेईई परीक्षा 2 चरणों में होती है. जेईई मेन यानी पहले चरण की परीक्षा पास करने वाले टॉप ढाई लाख स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड परीक्षा देते हैं. जेईई एडवांस्ड परीक्षा में अच्छी रैंक हासिल करने पर टॉप इंजीनियरिंग संस्थान में दाखिला मिलता है. माना जा रहा है कि इस साल 25 अप्रैल तक या उससे पहले जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.

JEE Main Session 2 Answer Key: जेईई मेन सेशन 2 आंसर की कब जारी होगी?
जेईई मेन सेशन 2 फाइनल आंसर की आज, 21 अप्रैल 2024 या कल, 22 अप्रैल 2024 को जारी की जा सकती है. जेईई मेन सेशन 2 आंसर की रिलीज हो चुकी है. इस पर दर्ज की गईं आपत्तियों के आधार पर जेईई मेन सेशन 2 फाइनल आंसर की तैयार की गई है. जेईई मेन सेशन 2 फाइनल आंसर की रिलीज होते ही रिजल्ट की तैयारी भी शुरू कर दी जाएगी. जेईई मेन सत्र 2 फाइनल आंसर की jeemain.nta.nic.in पर अपलोड की जाएगी.

JEE Main Result 2024: क्या जेईई रिजल्ट के साथ टॉपर लिस्ट भी आएगी?
जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट jeemain.nta.nic.in पर घोषित किया जाएगा. जेईई मेन रिजल्ट 2024 नोटिफिकेशन जारी होते ही रिजल्ट लिंक https://jeemainsession2.ntaonline.in/ पर एक्टिव कर दिया जाएगा. इस साल 12 लाख 57 हजार स्टूडेंट्स ने जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा दी थी. एनटीए जेईई मेन सत्र 2 रिजल्ट के साथ जेईई मेन टॉपर लिस्ट, जेईई मेन स्कोर कार्ड, जेईई मेन मेरिट लिस्ट और जेईई मेन ऑल इंडिया रैंक भी जारी करेगा.

JEE Main 2024 Result: जेईई मेन 2024 रिजल्ट चेक कैसे करें?
जेईई मेन 2024 रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-

1- जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in, https://jeemainsession2.ntaonline.in/ वेबसाइट पर जाएं.

2- वेबसाइट के होमपेज पर JEE Main Login Session 2 लिंक पर क्लिक करें.

3- यहां एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड एंटर करें. स्क्रीन पर नजर आ रहा सिक्योरिटी पिन एंटर करने के बाद लॉगिन पर क्लिक करें.

4- इतना करते ही आपका डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा. इसमें जेईई मेन रिजल्ट और JEE Mains Score Card मिल जाएगा. उसे डाउनलोड कर लें और उसका एक प्रिंट आउट भी निकाल लें.

ये भी पढ़ें:
पिता बना रहे थे पढ़ाई का दबाव, बेटे ने वायरल की मार्कशीट, लोटपोट कर देगा Video

यूपी बोर्ड परीक्षा में 2 से ज्यादा विषयों में फेल होने पर क्या करें?

Tags: Jee main, JEE Main Exam, Jee main result

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj