Entertainment
दोबारा दुल्हन बनेंगी अल्लू अर्जुन की बहन निहारिका, पिछले साल ही हुआ था तलाक | Allu Arjun Cousin Niharika Konidela Wants To Get Married Again


अल्लू अर्जुन की कजिन
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की कजिन निहारिका कोनिडेला (Niharika Konidela) ने 2020 में अल्लू अर्जुन, चिरंजीवी और राम चरण जैसे सितारों की प्रेजेंस में शादी की थी। 3 साल बाद ही उनका तलाक हो गया था। तब लोगों ने इसके कारण उनसे पूछे थे।
यह भी पढ़ें
Photos: समांथा रुथ प्रभु ने बाथरूम में करवाया ग्लैमरस फोटोशूट, बोल्डनेस ने जीता दिल
निहारिका कोनिडेला के तलाक का कारण
इनका जवाब देते हुए निहारिका ने कहा कि सिर्फ एक वजह नहीं होती तलाक होने की, इसकी कई वजहें होती हैं। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो फिर से दुल्हन बनने को तैयार हैं। निहारिका ने कहा कि- ‘मैं मां बनना चाहती हूं, तो इसलिए मुझे शादी करनी ही होगी, मगर सिर्फ यही वजह नहीं है दोबारा शादी करने की।’
टॉलीवुड न्यूज हिंदी में पढ़ें-Tollywood News In Hindi
अल्लु अर्जुन की बहन निहारिका भी एक एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 2016 में फिल्म ‘ओका मनासू’ से फिल्मों में कदम रखा था। आखिरी बार इन्हें वेब सीरीज ‘डेड पिक्सल्स’ में देखा गया था।