नहीं रहे SCTV फेम दिग्गज अभिनेता Joe Flaherty, 82 की उम्र में ली आखिरी सांस

मुंबईः मनोरंजन जगत से बुरी खबरें हैं कि थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. पिछले महीने ही ‘दंगल’ में आमिर खान की छोटी बेटी बबीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुहानी भटनागर के निधन की खबर आई थी. जिसने पूरी इंडस्ट्री को हैरान कर दिया था. फिर हाल ही में साउथ के फेमस विलेन डैनियल बालाजा ने 48 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. अब इंटरनेशनल स्टार और कॉमेडी की दुनिया के दिग्गज जो फ्लेहर्टी के निधन की खबर ने पूरे मनोरंजन जगत को सदमे में डाल दिया है. जो फ्लेहर्टी ने 82 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.
जो फ्लेहर्टी के निधन की वजह बीमारी बताई जा रही है. 82 वर्षीय अभिनेता की बेटी ने उनके निधन की पुष्टि की है और बताया कि वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. एससीटीवी और फ़्रीक्स एंड गीक्स के लिए जाने जाने वाले फ्लेहर्टी ने कॉमेडी की दुनिया में अपनी खास छाप छोड़ी है. एडम सैंडलर ने दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दी है. फ्लेहर्टी की बहुमुखी प्रतिभा और जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग दर्शकों को हमेशा याद रहेगी.
फ्लेहर्टी का निधन की खबर से उनके फैंस भी काफी दुखी हैं. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. जो फ्लेहर्टी को उनके कॉमेडी में योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा. विशेष रूप से 1976 से 1984 तक कनाडाई स्केच कॉमेडी शो एससीटीवी पर एक कलाकार सदस्य और लेखक के रूप में वह काफी मशहूर हुए थे.
.
Tags: Entertainment, Hollywood, Hollywood stars
FIRST PUBLISHED : April 3, 2024, 07:52 IST