न्यूजीलैंड का बुरा हाल, 100 से भी कम रन पर ऑल आउट, कमजोर टीम का गजब कारनामा

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड और बांग्लादेश (New Zealand vs Bangladesh) के बीच तीसरा वनडे 23 दिसंबर को खेला गया. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने शानदार जीत दर्ज की. बांग्लादेश ने 100 से भी कम रन के अंदर न्यूजीलैंड को ऑल आउट कर दिया. इस मुकाबले में बांग्लादेशी गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला. कुल 3 खिलाड़ियों ने 3-3 विकेट लिए. इसके अलावा बैटर अनमुल हुक और नजमुल हुसैन शांतो के बल्ले से शानदार अर्धशतक देखने को मिला.
बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जो उनके लिए कारगर साबित हुआ. न्यूजीलैंड की टीम पहले बैटिंग करते हुए 98 रन ही बना सकी. उन्होंने कुल 31.4 ओवर खेले. कीवी ओपनर विल यंग अच्छे फॉर्म में दिखाई दे रहे थे. लेकिन वह 26 रन बनाकर आउट हो गए. इसके अलावा रचिन रविंद्र ने 8, हेनरी निकोल्स 1, टॉम लैथम 21 रन ही बना सके. इसके अलावा किसी खिलाड़ी ने 20 का आंकड़ा नहीं छुआ.
ऑस्ट्रेलिया के नाम एक ODI कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा जीत, भारत भी पीछे नहीं, टॉप 5 में टीम इंडिया कहां?
बांग्लादेश के तीन खिलाड़ी शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन शाकिब, और सौम्य सरकार ने 3-3 विकेट लिए. बांग्लादेश ने चेज करते हुए इस स्कोर को 16 वें ओवर में ही हासिल कर लिया. ओपनिंग करने उतरे सौम्य सरकार रिटायर्ड हर्ट हो गए. इसके बाद अनमुल हक ने 37 और कप्तान नजमुल हौसेन शंतो ने 51 रनों की पारी खेली.
बांग्लादेश ने तीसरा वनडे भले ही जीत लिया. लेकिन उन्होंने सीरीज गंवा दी. 3 मैचों की वनडे सीरीज में बांग्लादेश की टीम 1-2 से पीछे रही. अब बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच अब टी20 सीरीज की शुरुआत होगी. पहला टी20 27 दिसंबर से खेला जाएगा. बता दें कि दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैच खेले जाने हैं.
.
Tags: Bangladesh, New Zealand vs Bangladesh
FIRST PUBLISHED : December 23, 2023, 08:30 IST