Religion
पुष्पफागोत्सव कार्यक्रम में हुआ ठाकुर जी का पंचामृत अभिषेक | Panchamrit Abhishek of Thakur ji took place in the Pushpaphagotsav program

इधर गोपालपुरा मुक्तानंद नगर स्थित राधा गोविंद मंदिर में महिलाओं ने फागोत्सव मनाया। सविता गुप्ता ने बताया कि भगवान कृष्ण के स्वरूप का सोलह शृंगार कर नारी रूप धारण कराया गया। बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहे। इस दौरान फाल्गुनी भजन भी गाए गए।
मानसरोवर कावेरीपथ सेक्टर 14 में शनिवार को फागोत्सव कार्यक्रम होगा। मोहन साहू ने बताया कि फूलों की होली खेलने के साथ ही 56 भोग भोग की झांकी सजाई जाएगी। भजनों से बाबा श्याम को रिझाया जाएगा। एक दूसरे के गुलाल लगाकर होली के पर्व की बधाई दी जाएगी।