बच्चे-बड़ों ने कराई स्वास्थ्य जांच, पार्षद व व्यापारी भी पहुंचे, लिया परामर्श | Healthy Rajasthan, Smart Rajasthani Medical Camp

राजस्थान पत्रिका की ओर से लूनियावास के बस स्टैंड स्थित पार्षद कार्यालय में ‘स्वस्थ राजस्थान, स्मार्ट राजस्थानी’ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। मंगलम प्लस मेडिसिटी अस्पताल के सहयोग से आयोजित शिविर में जांच करवाने के लिए महिलाओं की कतार लग गई। हालांकि लोगों के साथ महिलाओं ने बारी—बारी से स्वास्थ्य जांच करवाई। शिविर में स्वास्थ्य जांच को लेकर बच्चों में उत्साह देखने को मिला, इशांत, कोमल, प्रिया, तानिया, खुशबू आदि ने स्वास्थ्य जांच करवाई। शिविर में बीपी व शुगर की जांच करवाने के लिए बुजुर्ग भी पहुंचे।
शिविर में ये भी पहुंचे
लूनियावास व्यापार मंडल अध्यक्ष शंकर लाल मीणा, गंगा सागर कॉलोनी के महावीर मीना, लूनियावास से रामनारायण मीना, पंचायत विहार निवासी राहुल डीगवाल, जवाहर वाटिका निवासी खुर्शीद अहमद सहित जगदीश कॉलोनी, राव की ढाणी, ध्यावणा की ढाणी, गंगा सागर कॉलोनी, भावगढ़ बंध्या, लूनियावास गांव व हीरापुरा से भी लोग स्वास्थ्य जांच कराने आए।
जांच कराकर बोले लोग
– पार्षद छोटूराम मीणा ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना अच्छा काम है, यह गरीब आदमी की सेवा का काम है। शिविर का कई लोगों को लाभ मिला है। आगे भी ऐसे शिविर आयोजित किये जाने चाहिए।
– लूनियावास व्यापार मंडल उपाध्यक्ष मुकुट बिहारी शर्मा ने कहा कि शिविर लगाकर स्वास्थ्य जांच करना, लोगों की सेवा करने से कम नहीं है और नर सेवा को ही नारायण सेवा बताया गया है। यह जनहित में अच्छा काम है।