बच्चों का मानसिक तनाव मुक्त रखने के लिए संवाद जरूरी: त्रिवेदी

निराला समाज। सैंगर पब्लिक स्कूल बसेड़ी में वल्र्ड मेंटल हेल्थ डे के विषय में जानकारी प्रदान की गई स्कूल के निदेशक संदीप सैंगर ने बताया कि विश्व में हर पांचवा बच्चा मानसिक स्वास्थ्य से पीडित है। 280 मिलीयन लोग तनाव का शिकार हैं। संदीप सैंगर ने मानसिक स्वास्थ्य को गंभीरता से लेते हुए विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए दिन की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में जयपुर से विशेष रूप से मुख्यअतिथि के रूप में नैदानिक मनोवैज्ञानिक श्रीमती साहिल त्रिवेदी को आमंत्रित किया गया।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए श्रीमती त्रिवेदी ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य जीवन का एक जरूरी पहलू है और इसके लिए संवाद कायम रखना निहायत आवश्यक है । उन्होंने कहा कि आज के दौर में हर पांचवा बच्चा किसी न किसी मानसिक समस्या का सामना कर रहा है। जिससे उसका दिल दिमाग चिन्ताग्रस्त रहता है और चिन्ता से तनाव पैदा होता है। यही तनाव लम्बे समय तक बना रहे तो यह अवसाद में तब्दील हो जाता है। इसलिए मानसिक स्वास्थ्य के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है। श्रीमती त्रिवेदी ने इस अवसर पर संदीप सैंगर का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए जागरूकता और इस तरह की कार्यशाला सैंगर पब्लिक स्कूल बसेड़ी में रखवाने का यह कदम एक सराहनीय कदम है उन्होंने बच्चों के शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य के लिए कामना की तथा नियमित रूप से
योगा तथा मेडिटेशन हेतु सभी को जागरूक करने हेतु प्रेरणा देते हुए बच्चों को टिप्स भी दिए और आशा व्यक्त की कि जिस दौर से हम गुजर रहे हैं उसमें मानसिक तनाव से बच्चों को मुक्त करने के लिए स्कूल प्रशासन इस तरह के आयोजन निरन्तर करता रहेगा जिससे बच्चों सदा मानसिक तनाव से मुक्त रह कर कार्य कर सके। अत: में स्कूल प्रशासन की ओर से सैंगर ने श्रीमती साहिल त्रिवेदी का धन्यवाद ज्ञापित किया।