बिजली विभाग का कनिष्ठ अभियंता को 40 हजार की रिश्वत लेते पकडा
जोधपुर निराला समाज ब्यूरो रिपोर्ट।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) जोधपुर ने जोधपुर विद्युत ऑफिस के एक जेईएन विपेन्द्र सिंह को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी ने ये रिश्वत एक फैक्ट्री का लोड कम करने की एवज में ली थी। परिवादी से आरोपी कई दिनों से 60 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर रहा था। ACB आरोपी के मकान की भी तलाशी ले रही है। ACB DIG कैलाश विश्नोई ने बताया कि पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी कि डी-1 सहायक अभियंता कार्यालय में तैनात जेईएन विपेन्द्र सिंह उसकी फैक्ट्री का बिजली लोड कम करने की एवज में 60 हजार की रिश्वत मांग कर रहा है। विपेन्द्र सिंह लगातार कई दिन से उस पर 60 हजार रुपए देने के लिए दबाव बना तंग कर रहा था। ASP डॉ. दुर्गसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में ACB की टीम ने परिवादी को गुलाबी रंग लगे 40 हजार रुपए के साथ विपेन्द्र सिंह के पास भेजा। कार्यालय में बैठे विपेन्द्र सिंह को 40 हजार के साथ ही रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया।