Entertainment
बॉलीवुड एक्ट्रेस की जब साउथ में चमकी किस्मत, दी कई HIT फिल्में, रजनीकांत की हीरोइन बनते ही चौपट हुआ करियर

03

‘नागाराम’, ‘मपिल्लई’, ‘गेम’, ‘ओरु मेलिया कोडु’, ‘एडवाप्पथी’, ‘आलवंदन’, ‘मुधालवन’, ‘उइरे’ और ‘इंडियन’ जैसी कई साउथ की फिल्मों में मनीषा कोइराला नजर आई हैं. साल 1995 में आई ‘बॉम्बे’ में मनीषा कोइराला ने अरविंद स्वामी के अपोजिट काम किया था और इस फिल्म के लिए तो उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस साउथ फिल्मफेयर के अवॉर्ड से नवाजा गया था.