मरुधरा हॉफ मैराथन के जरिए राजस्थान संस्कृति का किया प्रचार—प्रसार | Rajasthan culture promoted through Marudhara Half Marathon

जयपुरPublished: Apr 02, 2024 05:50:42 pm
मैराथन में 21, 10, 5 और 3 किलोमीटर की अलग — अलग कैटेगिरी में आयोजित की गई।

जयपुर. समाज को स्वस्थ रखने और राजस्थान की संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए मरुधरा हॉफ मैराथन का आयोजन सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया में हुआ। मैराथन में 21, 10, 5 और 3 किलोमीटर की अलग — अलग कैटेगिरी में आयोजित की गई। जिसमें प्रतिभागियों ने खासकर युवाओं ने अलग—अलग कैटेगिरी में बढ़चढ़कर भाग लिया। साथ ही इस मौके पर सभी लोगों ने पारंपरिक चंग की थाप पर हर्षोल्लास के साथ फूलों की होली खेली। कालबेलिया नृत्य और राजस्थानी संगीत और नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ होली महोत्सव मनाया। मुख्य अतिथि अभिनेता सुरेंद्र पाल सिंह, प्रज्वल घोष, निशचल दरगर , नितेश शर्मा, रोटरी क्लब जयपुर प्राइड के कोषाध्यक्ष गोवर्धन लाल गौड़, कल्पतरु शिक्षा समिति के सचिव अजय शर्मा, देसी अखाड़ा के निदेशक नितिन दुबे एवं रॉयल राजस्थान रनर्स के अध्यक्ष सुनील गौड़, पायल शर्मा, मौजूद रहें। अतिथियों ने स्वास्थ्य और संस्कृति के प्रति जागरूक किया। मैराथन में विजेताओं को ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।