लोकसभा चुनाव से पहले BJP में ये नेता शामिल, डॉ. करण सिंह बोले – ‘शरणार्थी नहीं समझें…’; डोटासरा बोले- ‘वो डरा धमकाकर ले जा रहे’ | These Congress leaders join BJP before Lok Sabha elections

इन नेताओं ने की बीजेपी ज्वॉइन
कांग्रेस से पूर्व पुष्कर विधायक सुरेश टांक, अलवर जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, कांग्रेस वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद डॉ करण सिंह यादव, भंवर सिंह पलाड़ा, सुशीला कंवर, नशामुक्ति आंदोलन से जुड़ी पूजा छाबड़ा और RLP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग, बजरंग सहारण, ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है।
‘इन शिक्षकों को ऐसी जगह भेज दो जहां…’ शिक्षामंत्री दिलावर ने शिक्षकों को लगाई लताड़; जानें क्यों?
पार्टी में सम्मान रहेगा- सीपी जोशी
इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का विश्वास है, जो 365 दिन में एक घंटा खुद पर नहीं लगाया, इससे वह देश की प्रगति में लगाया, अब तो सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट लागू हो गया, आप अपने आप को शरणार्थी नहीं समझे, आपका राजनीति से पहले भी सम्मान है और इस पार्टी में भी सम्मान रहेगा।
मान-सम्मान दे और मान-सम्मान लें- करण सिंह
वहीं, डॉ करण यादव ने कहा कि 400 पार के सपने को पूरा करेंगे, 25 की 25 सीटें राजस्थान को देंगे। डॉ करण सिंह यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता समझे, शरणार्थी नहीं समझे, मान-सम्मान दे और मान-सम्मान लें ऐसी आशा है।
सरकारी कर्मचारी को CM और विधायक पर अमर्यादित टिप्पणी करना पड़ा भारी, मिली ये सजा….
कांग्रेस ने RLP से की भरपाई
वहीं दूसरी ओर रालोपा के टिकट पर दो बार बायतु से चुनाव लड़ चुके उम्मेदाराम बेनीवाल और रिटायर्ड आरएएस अधिकारी जस्साराम चौधरी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की उपस्थिति में सदस्यता ग्रहण करवाई। मौके पर बायतु से कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी और मंत्री हेमाराम चौधरी भी मौजूद रहे।
यहां खुद आ रहे हैं, वो डरा धमकाकर ले जा रहे- डोटासरा
इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि हमारे यहां नेता खुद आ रहे हैं और उनके यहां वो डरा धमकाकर ले जा रहे हैं, ये फर्क है। उम्मेदाराम ने कांग्रेस ज्वॉइन करने के बाद कहा कि शुरू से कांग्रेस विचार से जुड़ा हूं। कार्यकर्ताओं से राय लेकर काम कर रहा हूं। हनुमान बेनीवाल जी का साथ मिला है। किसानों के लिए कांग्रेस ज्वाइन की है।