शादीशुदा प्रभुदेवा के प्यार में दीवानी हो गईं थीं ये एक्ट्रेस, धर्म बदलने के बाद भी नहीं हो पाई शादी | Prabhudeva birthday special nayanthara prabhudeva extramarital affair

धर्म बदलने के बाद भी नहीं हो पाई शादी
कहते हैं न प्यार ना उम्र देखता है ना मजहब और ऐसा ही कुछ प्रभु देवा और नयनतारा के साथ हुआ।दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था पर मुसीबत तब आई जब दोनों के अफेयर की भनक प्रभुदेवा की पत्नी को लगी। रिपोर्ट्स की मानें तो नयनतारा प्रभु देवा के प्यार में इस कदर दीवानी हो चुकी थीं कि उन्होंने प्रभुदेवा की वाइफ लता को प्रभु से शादी करने के लिए 3 करोड़ रुपये के साथ सोने के सिक्के और 85 लाख रुपए का एक नेकलेस भी गिफ्ट किया था। वहीं प्रभुदेवा ने भी नयनतारा से प्यार की बात सबके सामने कबूल ली थी और कहा था कि हम जल्द ही शादी करेंगे। अचानक से दोनो की राहें अलग हो गईं और 2022 में एक्ट्रेस ने विगनेश शिवन (Vignesh Shivan) से शादी कर ली।
100 से ज्यादा फिल्मों में की कोरियोग्राफी
एक्टर के अब तक के फिल्मी करियर की बात करें, तो उन्होंने 100 से भी ज्यादा फिल्मों में कोरियोग्राफी इतना ही नहीं अपने कोरियोग्राफी के लिए वो दो बार नेशनल अवॉर्ड अपने नाम करा चुके हैं। साल 2019 में उन्हें पद्मश्री भी मिल चुका है। बता दें, प्रभु देवा ने साल 2009 में फिल्म ‘वॉन्टेड’ को डायरेक्ट किया था और ये फिल्म जबरदस्त हिट रही थी। सलमान के अलावा प्रभु देवा ने अक्षय (Akshay Kumar) के साथ राउडी राठौर (Rowdy Rathore) और शाहिद (Shahid Kapoor) के साथ राजकुमार जैसी कई हिट फिल्में बनाई।