‘शार्क टैंक इंडिया’ की विनीता सिंह ने मौत की अफवाहों का किया खंडन, शिकायत दर्ज कराई, बोलीं- ‘सबसे मुश्किल है…’
नई दिल्ली: ‘शार्क टैंक इंडिया’ से मशहूर हुई एंटरप्रिन्योर विनीता सिंह प्लेटफॉर्म एक्स पर आईं और अपने निधन की अफवाहों का खंडन किया. एंटरप्रिन्योर ने एक रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें लिखा है- ‘भारत के लिए मुश्किल दिन: हमने विनीता सिंह को अलविदा कहा.’ विनीता ने बताया कि उनके निधन और गिरफ्तारी की अफवाहें बीते 5 हफ्तों से सुर्खियां बटोर रही हैं.
विनीता ने खुलासा किया कि उन्होंने मुंबई क्राइम ब्रांच से इसकी शिकायत की, फिर भी निधन की फर्जी खबरें फैलने से रुकी नहीं. उन्होंने अपने नोट में लिखा, ‘मैं अपने निधन और गिरफ्तारी की अफवाहों से बीते 5 हफ्तों से जूझ रही हूं. पहले ऐसी खबरों की उपेक्षा की, फिर मेटा से इसकी कई बार शिकायत की और मुंबई क्राइम ब्रांच में इसकी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन ऐसी अफवाहें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. परेशानी की बात यह है कि शुभचिंतकों ने परेशान होकर मेरी मां को फोन किया. कोई सुझाव?’
(फोटो साभार: Twitter@vineetasng)
विनीता सिंह ‘शार्क टैंक इंडिया’ के पहले सीजन से जुड़ी हुई हैं. शो के तीसरे सीजन की शूटिंग पूरी हो गई है. उन्होंने सेट से एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. उन्होंने तब अपने साथी शार्क्स का आभार जताते हुए पोस्ट किया था. टैंक में मौजूद दूसरे शार्क्स और डॉल्फिन से मैंने जो कुछ भी सीखा, उसके लिए आभारी हूं. बता दें कि ‘शार्क टैंक इंडिया 2’ का प्रीमियर जनवरी 2024 में हुआ था.
.
Tags: Entertainment news., Women Entrepreneurs
FIRST PUBLISHED : April 20, 2024, 23:30 IST