Rajasthan Corona Covid Uncontrolle Oxyzen Injection Cm Gehlot Hospital – निजी चिकित्सालयों को भी मांग के अनुसार मिले ऑक्सीजन- शर्मा

भाजपा मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने निजी चिकित्सालयो, एंबुलेंस और अस्थमा रोगियों को मांग अनुसार ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए सरकार से मांग की।

जयपुर।
भाजपा मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने निजी चिकित्सालयो, एंबुलेंस और अस्थमा रोगियों को मांग अनुसार ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए सरकार से मांग की। शर्मा ने बताया कि सरकार के प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड का एक भी मरीज भर्ती नहीं है, सारे के सारे मरीज निजी चिकित्सालयों के अंदर भर्ती है, लेकिन राज्य सरकार के फरमान पर निजी चिकित्सालयों की जो ऑक्सीजन डिमांड थी उसे घटाकर आधी कर दिया गया है।
उन्होंने अब निजी चिकित्सालयों के पास एक ही विकल्प बचता है और वह विकल्प यह है कि अपने मरीजों कहीं दूसरी जगह शिफ्ट करें या अपने हॉस्पिटल को रिक्त करें। खंडाका हॉस्पिटल के अंदर इस प्रकार की घटना घटित हो चुकी है कि ऑक्सीजन सप्लाई की वजह से मरीजों की मौत हुई है। अब कोई भी निजी चिकित्सालय इस प्रकार का रिस्क लेने को तैयार नहीं होंगे। मैं चाहूंगा कि राजस्थान की सरकार इस तरीके के फरमानो को वापिस लेकर डिमांड के आधार पर आवश्यकतानुसार किसी तरीके से मरीजों का जीवन बचाने का काम करें।
उन्होंने कहा कि दूसरी बात यह है कि कई मरीज ऐसे हैं जो अस्थमा से ग्रसित है और लंबे समय से उनको ऑक्सीजन की जरूरत रहती है, सरकार ने अब कहा है कि सिर्फ ऑक्सीजन उत्पादन करने वाली कंपनी हॉस्पिटल को ही ऑक्सीजन की सप्लाई करने का काम करेगी। ऐसे मरीजों के देखभाल की जिम्मेदारी उनकी नहीं है। मैं चाहूंगा कि ऐसे मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जाए। साथ ही एम्बुलेंस में भी ऑक्सीजन की कमी है, जिसे भी पूरा किया जाए।