अब एग्जाम में नहीं काटी जाएगी स्टूडेंट्स की शर्ट, बोर्ड ने बनाया ये नया नियम

रिपोर्ट- अंकित राजपूत
जयपुर: राजस्थान में सरकारी नौकरियों की तलाश में दिन-रात मेहनत करने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी खबर है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से अभ्यर्थीयों को अब बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली परिक्षाओं में पुरुष और महिला अभ्यर्थियों की पूरी आस्तीन की शर्ट को काटकर आधी आस्तीन का नहीं किया जाएगा. स्टूडेंट्स अब फुल आस्तीन की शर्ट पहनकर भी एग्जाम दे सकते हैं लेकिन, शर्ट में सादा बटन होना चाहिए. ऐसे ही कुछ नियमों के साथ जल्द ही बोर्ड आदेश जारी करेगा.
आपको बता दें एग्जाम के समय अक्सर अभ्यर्थियों के फुल आस्तीन की शर्ट को सुरक्षा गार्ड या एग्जाम करवाने वाले स्टाफ कैंची से काटकर आधी आस्तीन की कर देते हैं. इससे अभ्यर्थियों को शर्मिन्दा होना पड़ता है और उन्हें आर्थिक नुकसान भी होता है. इस बारे में बोर्ड द्वारा जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. जिसके अनुसार अब एग्जाम से पहले चेकिंग के दौरान शर्ट नहीं काटी जाएगी. परीक्षार्थियों को फुल बांह की शर्ट पहनने की अनुमति होगी.
शर्ट को लेकर कई बार हो चुका विवादराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली परिक्षाओं में अभ्यर्थियों के चैकिंग के दौरान शर्ट की बांह काटने को लेकर कई बार विवाद भी हुआ है. इसमें एग्जाम देने के बाद घर जाते समय खराब शर्ट को पहनकर जाना पुरूष और महिला अभ्यर्थियों दोनों के लिए शर्मिन्दगी भरा होता है. इसे देखते हुए बोर्ड ने अब पूरी आस्तीन की शर्ट के लिए नया नियम लागू किया है. इसके तहत पूरी आस्तीन वाली शर्ट में सादा बटन होगा तो उस अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी.
आपको बता दें एग्जाम में नकल रोकने के लिए चेकिंग के दौरान परीक्षार्थियों से गहने, घड़ी, सैंडल, मोजे, धूप का चश्मा, बेल्ट, हैंड बैग, हेयर पिन, ताबीज, कैप, हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर, धागा और जनेऊ जैसी तमाम चीजों को उतरवाया जाता हैं. CET एग्जाम में तो जनेऊ उतारने के चलते अभ्यर्थी ने इसकी कलेक्टर ऑफिस में शिकायत भी की थी.
अब बोर्ड की ओर से ये रहेंगे नियमअब बोर्ड के सभी एग्जाम में कुछ बदलाव किए गए हैं जिसमें पुरुष अभ्यर्थी को आधी आस्तीन की शर्ट या टी-शर्ट के साथ पैंट और हवाई चप्पल या स्लीपर पहनकर आना होता है. पुरूष की शर्ट पर किसी तरह का सजावटी बड़ा बटन, ब्रोच और बैज आदि लगाकर आने वाले को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाता है. महिला अभ्यर्थी के लिए सलवार सूट, साड़ी, आधी आस्तीन का कुर्ता, ब्लाउज और हवाई चप्पल या स्लीपर पहनकर आने का प्रावधान है. महिलाएं बालों में रबर बैंड या साधारण हेयर पिन लगा सकती हैं. लाख या कांच की पतली चूड़ियों के अलावा किसी भी तरह के गहने पहनकर आने पर पाबंदी है.
Tags: Local18
FIRST PUBLISHED : October 3, 2024, 21:12 IST