Rajasthan
अंग्रेजों के समाधी स्थाल को क्यों कहा जाता है कुत्ता कब्र? जानें पूरी कहानी! | Story |#local18

अंग्रेजों ने भारत पर लगभग 200 वर्षों तक राज किया. लंबे संघर्ष के बाद आखिर 1947 में देश आजाद हुआ. लेकिन, इस आजादी के लिए न जाने कितने ही आंदोलन हुए. जिसमें अनगिनत क्रांतिकारी शहीद हो गए. हालांकि इस लड़ाई में अंग्रेजी हुकूमत के भी कई अफसर मारे गए. जिनकी समाधियां आज भी एक स्मारक के रूप में कहीं-कहीं देखी जाती है. ऐसी ही स्मारक स्थल की कहानी है ये.