अंजू ने फिर कसा सीमा हैदर पर तंज, बोली- वो तो भागकर आई है और मैं…तलाक पर भी तोड़ी चुप्पी
नई दिल्ली. पाकिस्तान जाकर अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से निकाह रचाने वाली अंजू उर्फ फातिमा ने कहा कि भारत मेरी अपनी जमीन है और भारत मेरी मां की तरह है जबकि पाकिस्तान मेरा प्यार है, प्यार भी उतना ही पसंद आता है जितनी मां पसंद आती है. अंजू भारत क्यों लौटी हैं, क्या वह अपने पति से तलाक लेंगी, क्या वह पाकिस्तान फिर से लौटकर जाएंगी? इन सभी सवालों के जवाब अंजू ने न्यूज 18 के साथ हुए इंटरव्यू में दिए. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से सीमा हैदर पर निशाना साधा.
यह पूछे जाने पर ‘सीमा तो भारत आई है, आप क्या पाकिस्तान जाएंगी? इसके जवाब में अंजू ने कहा, ‘वो (सीमा) भागकर आई है, मैं भागकर पाकिस्तान नहीं गई थी. मुझे वापस भारत आना है, यह पहले दिन से पता था.’
यह पहला मौका नहीं है, जब अंजू ने सीमा हैदर पर तंज कसा है. इससे पहले, अंजू ने एक इंटरव्यू में यहां तक कह दिया था कि पाकिस्तान में हैदर को कोई नहीं जानता. सीमा हैदर ने पलटवार करते हुए कहा था कि पाकिस्तान, भारत, नेपाल और सऊदी अरब में मुझे बच्चा-बच्चा जानता है. उन्हें (अंजू को) मुझसे क्या दिक्कत है, पता नहीं.’
पति से रिश्ते अच्छे नहीं थे
अंजू ने कहा मेरे पति से रिश्ते अच्छे नहीं थे, इसलिए मैं फेसबुक के जरिये नसरुल्लाह के संपर्क में आई. फिर हम दोनों को एकदूसरे से प्यार हो गया. मैंने अपने परिवारवालों को भी इस बारे में बताया था. पाकिस्तन पहुंचकर निकाह रचाने वाली अंजू उर्फ फातिमा ने कहा कि वह अपने बच्चों के लिए भारत आई हैं. अंजू ने एक और चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा वह नसरुल्लाह के साथ दुबई में रहना चाहती है.
‘नसरुल्लाह के लगातार संपर्क में हूं’
अंजू ने कहा कि वह भले ही इस वक्त भारत में हैं लेकिन नसरुल्लाह के लगातार संपर्क में हैं और अभी भी बहुत जयदा मुहब्बत करती हैं. क्या पाकिस्तान में आपको प्यार मिला? इस सवाल के जवाब में अंजू ने कहा कि जितने समय तक वह पाकिस्तान में रहीं, लोगों से खूब प्यार मिला, गिफ्ट मिले.
नसरुल्लाह के साथ निकाह की बात कबूलते हुए अंजू ने कहा कि मैंने अभी तक अपने पति से तलाक नहीं लिया है. कानून की इतनी जानकारी नहीं थी. इसी सिलसिले में मैं भारत भी आई हूं. जो बच्चों के लिए अच्छा होगा, वो करेंगे.
.
Tags: Rajasthan news, Rajasthan news in hindi, Seema Haider
FIRST PUBLISHED : December 26, 2023, 17:31 IST