अंतरिक्ष यात्री थॉमस पेसक्वेट और भारतीय मूल की लीना नायर से पीएम मोदी से मुलाकात, जानें क्या हुई बात

पेरिस. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने फ्रांस के दौरे के दूसरे दिन पेरिस में देश की चर्चित हस्तियों से मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद फ्रेंच कंपनी शेनेल की ग्लोबल सीईओ भारतीय मूल की लीना नायर और एस्ट्रोनॉट-एयरोस्पेस इंजीनियर और पायलट थॉमस पेसक्वेट ने इस मुलाकात को खास बताया है. बातचीत को साझा भी किया.
अंतरिक्ष यात्री थॉमस पेसक्वेट ने भारत के अंतरिक्ष मिशन की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि भारत बहुत सही तरीके से सोच रहा है. उन्होंने कहा कि मैंने भारतीय पीएम से जितनी भी देर बात की उससे मुझे लगता है कि वह अंतरिक्ष अभियान पर सही दिशा से सोच रहे हैं. एयरोस्पेस इंजीनियर और पायलट थॉमस पेसक्वेट ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि लोगों को अंतरिक्ष में भेजना बहुत मुश्किल है. भारत अविश्वसनीय गति से ऐसा कर रहा है. चंद्रयान 3 लॉन्च करने पर भारत को बधाई.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi interacts with eminent personalities, in Paris, France pic.twitter.com/tQPbbWkIvu
— ANI (@ANI) July 14, 2023
.
Tags: France, Pm narendra modi, World news
FIRST PUBLISHED : July 14, 2023, 23:58 IST