Entertainment
अक्षरा सिंह हुईं शायराना, नए लुक में फोटो शेयर कर कहा ‘अल्फाज तय करते हैं…’, प्राक के गाने से मचा रहीं धमाल
04
अक्षरा ने अपने इन फोटोज के साथ शायराना अंदाज में कैप्शन दिए. अक्षरा ने एक फोटो के साथ लिखा, ‘अल्फ़ाज़ तय करते हैं फैसले किरदारों के उतरना दिल में है, या दिल से उतरना है!’. वहीं, एक फोटो के साथ लिखा, ‘किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार, किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार, जीना इसी का नाम है..’ (instagram/singhakshara)