अक्षर पटेल वर्ल्ड कप तक नहीं हुए फिट तो कौन लेगा उनकी जगह? नाम आया सामने, भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को

हाइलाइट्स
अक्षर पटेल को एशिया कप के दौरान चोट लगी थी
वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से
बुमराह करेंगे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में वापसी
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) को वर्ल्ड कप (World Cup 2023) से पहले चोट से उबरने के लिए समय दिया जाएगा. अक्षर चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे से बाहर हो गए हैं. अक्षर को यह चोट एशिया कप 2023 के दौरान लगी थी. उनके पास भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) तीसरे वनडे के जरिए खुद को फिट साबित करने का मौका था लेकिन अब वह 27 सितंबर को कंगारुओं के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे से बाहर हो गए हैं.
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एक मैच का विश्राम लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे जबकि अक्षर को विश्व कप से पहले अपनी चोट से उबरने के लिए कुछ और समय दिया जाएगा. बीसीसीआई (BCCI) के सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दोनों मैच में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन टीम प्रबंधन को अभी उम्मीद है कि अक्षर सही समय पर फिट हो जाएंगे.
किस्मत ने मारी ऐसी पलटी, 12 महीने पहले टीम से किया गया था ड्रॉप, अब सीरीज के बीच में बनाया गया कप्तान
VIDEO: मुंह पर कपड़ा… हाथ बंधे हुए, कपिल देव का किसने किया अपहरण? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
अक्षर पटेल को मैनेजमेंट चोट से उबरने को पूरा मौका देगी
बीसीसीआई के सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा,‘टीम प्रबंधन अक्षर को चोट से उबरने का पूरा मौका देना चाहता है. उनकी उंगली की चोट ठीक हो गई है और अगले कुछ दिनों में वह विश्व कप के लिए पूरी तरह फिट हो सकते हैं. विश्व कप में भारत का पहला मैच आठ अक्टूबर को है और इसलिए इसमें अभी समय है. जहां तक अश्विन की बात है तो हम जानते हैं कि वह मैच फिट है और अच्छी लय में है. यदि अक्षर समय पर फिट नहीं हो पाते हैं तो फिर अश्विन को उनकी जगह मिलेगी.’
तीसरे वनडे में विराट, रोहित, पंड्या सहित कुलदीप की होगी वापसी
यह भी पता चला है कि युवा ओपनर शुभमन गिल और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को कुछ दिनों का आराम दिया जाएगा. सूत्रों ने कहा,‘टीम की रोटेशन नीति के अनुसार बुमराह को विश्राम दिया गया तथा अब वह कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव के साथ टीम में वापसी करेंगे. पिछले कुछ समय से लगातार खेल रहे गिल के अलावा शार्दुल ठाकुर को भी तीन-चार दिन का विश्राम दिया जाएगा.’ 3 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे है. भारतीय टीम तीसरा वनडे जीतकर मेहमानों का सूपड़ा साफ करने के इरादे से राजकोट में उतरेगी.
.
Tags: Axar patel, IND vs AUS, India vs Australia, ODI World Cup, R ashwin
FIRST PUBLISHED : September 25, 2023, 22:34 IST