अगर आपको भी हो रही है ऐसी खांसी, तो हो जाएं सावधान! तेजी से फैल रही है ‘रहस्यमई’ बीमारी

राजस्थान में बीते कुछ दिनों से ठंड कम थी. अभी लोगों ने राहत की सांस लेना शुरू ही किया था कि मौसम ने एक बार फिर करवट मार ली. बारिश की बूंदों के साथ ही मौसम में ठंडक फिर से बढ़ गई. मौसम का ये बदलाव लोगों की सेहत के लिए अच्छा नहीं होता. एक बार फिर वायरल अपने चरम पर है. लेकिन इस बार राजस्थान के डॉक्टर्स ने लोगों को एक रहस्यमई वायरस को लेकर सचेत किया है.
जयपुर एसएमएस मेडिकल कॉलेज के जनरल मेडिसिन डिपार्टमेंट के एक सीनियर प्रोफेसर डॉ पुनीत सक्सेना ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से अजीबोगरीब खांसी से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ी है. इन्हें हल्का बुखार भी रहता है और गले में खराश की समस्या होती है. दवा के सेवन से बुखार तो उतर जाता है लेकिन गले की खराश कई कई दिनों तक रहती है. ये सुखी खांसी कई हफ़्तों तक लोगों को परेशान कर रही है.
दिख रहे है ऐसे लक्षण
डॉ पुनीत सक्सेना ने बताया कि ये खांसी करीब बीस दिनों तक लोगों को परेशान कर रहा है. खांसी इतनी तेज होती है कि मरीज की छाती में दर्द होने लगता है. साथ ही सीने और पसलियों में भी दर्द की शिकायत की जाती है. कई मरीजों को तो उल्टियां भी होने लगती है. अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि इस खांसी के पीछे कौन सा वायरस है? नॉर्मल वायरल अटैक में मरीजों के अंदर H3N2 या इससे मिलते जुलते वायरस पाए जाते हैं. लेकिन इन केसेस में ये डिटेक्ट नहीं हो रहे हैं.
नहीं है कोविड
कुछ एक्सपर्ट्स को लगा था कि शायद ये कोरोना का ही नया वेरिएंट हो सकता है. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. कोरोना की रिपोर्ट भी नेगेटिव आ रही है. जहां आम खांसी एक हफ्ते में ठीक हो जाती है, वहीं इसे ठीक होने में कई महीने लग जा रहे हैं. डॉक्टर्स के मुताबिक़, इस समय जयपुर में ऐसी खांसी के हर दिन करीब सात सौ मामले सामने आ रहे हैं. अभी समय के साथ इसकी संख्या बढ़ने के ही संकेत मिल रहे हैं. लेकिन इसे अभी तक डिटेक्ट नहीं किया जा सका है.
.
Tags: Mysterious fever, Rajasthan news, Shocking news, Viral Fever
FIRST PUBLISHED : February 12, 2024, 12:00 IST