Entertainment

‘अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो…’ 72 साल की दिग्गज अभिनेत्री ने की ‘लिव इन’ की सिफारिश, बोलीं- शादी से पहले साथ रहना जरूरी

मुंबईः जीनत अमान अपने जमाने की उम्दा अभिनेत्रियों में से रही हैं. 70 से लेकर 80 तक के दशक में उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया. जीनत अमान को उस दौर की सबसे ग्लैमरस और बोल्ड अभिनेत्रियों में गिना जाता है. अपने शानदार अंदाज के साथ ही जीनत अमान अपने बोल्ड बयानों को लेकर भी खूब चर्चा में रही हैं. एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है, जिसकी हर तरफ चर्चा है. जीनत अमान ने अपने नए इंस्टाग्राम पोस्ट में लिव-इन रिलेशनशिप पर खुल कर बात की है. अपने आखिरी पोस्ट के कमेंट्स में रिश्ते के बारे में सलाह मांगने वाले किसी व्यक्ति को जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर कोई रिश्ते में है, तो वह शादी करने से पहले साथ रहने की सलाह देती हैं.

अपने बचाए गए कुत्ते लिली के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “आप में से एक ने मुझसे मेरी आखिरी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में रिलेशनशिप की सलाह के बारे में पूछा था. यहां एक व्यक्तिगत राय है जिसे मैंने पहले साझा नहीं किया है – अगर आप किसी रिश्ते में हैं, तो मैं स्ट्रॉन्गली कहती हूं कि आप शादी करने से पहले अपने पार्टनर के साथ जरूर रहें.”

अपने पोस्ट में जीनत अमान ने ये भी बताया कि उन्होंने अपने बेटों को भी यही सलाह दी है. “यह वही सलाह है जो मैंने हमेशा अपने बेटों को दी है, दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह चुके हैं या रह रहे हैं. यह मुझे लॉजिकल लगता है कि इससे पहले कि दो लोग अपने परिवार को अपनी इक्वेशन में शामिल करें, वे पहले अपने रिश्ते को अल्टीमेट टेस्ट में डालते हैं.”

Zeenat Aman, Zeenat Aman Movies, Zeenat Aman on live in relationship, Zeenat Aman lesser known facts, Zeenat Aman interesting facts, Zeenat Aman age, zeenat aman bun tikki, Zeenat Aman instagram, Zeenat Aman movie list, zeenat aman Raj Kapoor, Mazhar Khan, zeenat aman Sanjay Khan, Dev Anand, Zeenat Aman Marriage, zeenat aman son, Zeenat Aman husband, Zeenat Aman kids

जीनत अमान का पोस्ट. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @thezeenataman)

उन्होंने अपने पोस्ट में ये जानने का महत्व भी बताया कि दो लोग कम्पेटिबल हैं या नहीं. उन्होंने लिखा, “दिन में कुछ घंटों के लिए खुद का बेस्ट वर्जन बनना आसान है, लेकिन क्या आप किसी के साथ अपना बाथरूम शेयर कर सकते हैं? खराब मूड के तूफान का सामना कर सकते हैं? क्या आप इस बात पर सहमत हैं कि हर रात के खाने में क्या खाना चाहिए? उन लाखों छोटे-छोटे झगड़ों पर काम करें जो दो सबसे नजदीक रिश्ता शेयर करने वाले लोगों में होते हैं. क्या आप वास्तव में कम्पेटिबल हैं? मैं जानता हूं कि भारतीय समाज “पाप में जीने” को लेकर थोड़ा अशांत है, लेकिन, समाज कई चीजों को लेकर अशांत है! लोग क्या कहेंगे?”

Tags: Bollywood, Entertainment, Zeenat aman

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj