Ashok Gehlot big decision made 58 political appointments in board nigam amid Sachin Pilot pressure

जयपुर. राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियों का इंतजार खत्म हो गया है. तीन साल के लंबे इंतजार के बाद आखिर बड़े स्तर पर राजनीतिक नियुक्तियां कर दी गई हैं. 44 बोर्ड, निगम और आयोगों में 58 नेताओं को नियुक्तियां दी गई हैं. इन नियुक्तियों को लेकर लंबे समय से अटकलों का दौर चल रहा था. न्यूज़ 18 ने एक सप्ताह पहले ही ये संकेत दिए थे कि अब किसी भी वक्त राजनीतिक नियुक्तियों का पिटारा खुल सकता है. पहली बार राजनीतिक नियुक्तियों की इस तरह बंपर सूची आई है जिसने सबको चौंकाया है.
राजनीतिक नियुक्तियों में सभी तरह के समीकरणों का ध्यान रखा गया है. ग्यारह विधायकों को भी इन नियुक्तियों में एडजस्ट किया गया है. बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए 3 विधायकों को नियुक्तियां दी गई है तो वहीं तीन निर्दलीय विधायकों को भी एडजस्ट किया गया है जबकि कांग्रेस के 5 विधायकों को राजनीतिक नियुक्तियां दी गई है. इस तरह सियासी संकट में सरकार बचाने में साथ देने वाले विधायकों को तोहफा दिया गया है.
सीएम गहलोत का दिखा सियासी पवर
इन सियासी नियुक्तियों का अगर विश्लेषण करें तो इसमें सीएम गहलोत का सियासी पावर देखने को मिला है. ज्यादातर नियुक्तियां गहलोत खेमे से हुई है जबकि पायलट खेमे से पांच से छह लोगों को जगह मिल पाई है. नियुक्तियों में कई नेताओं का दिल्ली कनेक्शन भी काम आया है. प्रियंका गांधी के साथ काम संभाल रहे जुबेर खान और धीरज गुर्जर को नियुक्तियां दी गई है. बीकानेर संभाग से करीब 10 लोगों को नियुक्तियां दी गई है. बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए राजेंद्र गुढ़ा को जहां पहले मंत्रिमंडल में शामिल किया जा चुका है. तीन विधायकों को राजनीतिक नियुक्तियों में एडजस्ट किया गया है. शेष बचे दो विधायकों को संसदीय सचिव के तौर पर नियुक्ति दिए जाने की चर्चाएं हैं. राजनीतिक नियुक्तियों की सूची में नाम शामिल नहीं होने से कई नेताओं के हाथ निराशा भी लगी है. हालांकि आगामी दिनों में कुछ और नियुक्तियां होने की संभावना जताई जा रही है.

देखिए किसे मिला क्या पद?
– डॉ चंद्रभान – उपाध्यक्ष, 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति
– रामेश्वर डूडी – राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड
– महादेव सिंह खंडेला – अध्यक्ष, राजस्थान किसान आयोग
– दीपचंद खेरिया – उपाध्यक्ष, राजस्थान किसान आयोग
– बृजकिशोर शर्मा – अध्यक्ष, राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड
– पंकज मेहता – उपाध्यक्ष, राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड
– जुबेर खान – मेवात क्षेत्रीय विकास बोर्ड
– धीरज गुर्जर – राजस्थान स्टेट सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड
– रफीक खान – राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग
– खिलाड़ी लाल बैरवा – अध्यक्ष, राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग
– सचिन सर्वटे – उपाध्यक्ष, राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग
– मेवाराम जैन – अध्यक्ष, राजस्थान गोसेवा आयोग
– सुमेर सिंह राजपुरोहित – उपाध्यक्ष, राजस्थान गोसेवा आयोग
– हाकम अली खान – राजस्थान वक्फ विकास परिषद
– डूंगरराम गेदर- उपाध्यक्ष, शिल्प एवं माटी कला बोर्ड
– लाखन मीणा – डांग क्षेत्रीय विकास मंडल
– जोगिंदर सिंह अवाना – देवनारायण बोर्ड
– कृष्णा पूनिया- अध्यक्ष , राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद
– सतबीर चौधरी – उपाध्यक्ष, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद
– धर्मेंद्र सिंह राठौड़ – राजस्थान पर्यटन विकास निगम
– पुखराज पाराशर – जन अभाव अभियोग निराकरण समिति
– जस्टिस भवरु खान- राजस्थान राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग
– रेहाना रियाज चिश्ती – अध्यक्ष, राज्य महिला आयोग
– गोपाल सिंह शेखावत – अध्यक्ष, वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड
– राजेश टंडन – उपाध्यक्ष, वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड
– मानवेंद्र सिंह जसोल- अध्यक्ष, राज्यस्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति
– रामकिशोर बाजिया – उपाध्यक्ष, राज्यस्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति
– लक्ष्मण सिंह रावत – क्षेत्रीय विकास मंडल
– केसी विश्नोई – राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड
– सुरेंद्र सिंह जाड़ावत- अध्यक्ष, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण
– सांवरमल महरिया – उपाध्यक्ष, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण
– राजेंद्र सिंह सोलंकी- अध्यक्ष, राजस्थान राज्य पशुधन विकास बोर्ड
– चुन्नीलाल राजपुरोहित – उपाध्यक्ष, राजस्थान राज्य पशुधन विकास बोर्ड
– राजीव अरोड़ा- राजस्थान लघु विकास निगम
– संदीप चौधरी- बंजर भूमि एवं चारागाह विकास बोर्ड
– उमाशंकर शर्मा- आयुक्त राजस्थान विशेष योग्यजन
– किशनलाल ज़ैदिया – उपाध्यक्ष, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग
– लक्ष्मण मीणा – अध्यक्ष, राजस्थान अनुसूचित जनजाति आयोग
– रमिला खड़िया – उपाध्यक्ष, राजस्थान अनुसूचित जनजाति आयोग
– महेंद्र गहलोत – अध्यक्ष, केश कला बोर्ड
– सीताराम लांबा – अध्यक्ष, युवा बोर्ड
– सुशील पारीक – उपाध्यक्ष, युवा बोर्ड
– उर्मिला योगी- अध्यक्ष, राज्य विमुक्त , घुमंतु एवं अर्ध घुमंतु कल्याण बोर्ड
– चतराराम देशबंधु – उपाध्यक्ष, राज्य विमुक्त , घुमंतु एवं अर्ध घुमंतु कल्याण बोर्ड
– अनिल शर्मा – राजस्थान सार्वजनिक प्रन्यास मंडल
– रामसिंह राव- वंशावली संरक्षण एवं संवर्धन अकादमी
– जगदीश श्रीमाली – उपाध्यक्ष, श्रम कल्याण समिति
– लक्ष्मण कड़वासरा – भूदान यज्ञ बोर्ड
– मदन गोपाल मेघवाल – डॉ. भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन
– भेरू लाल गुर्जर – श्री सांवलिया मंदिर ट्रस्ट
– महेश शर्मा – अध्यक्ष, विप्र कल्याण बोर्ड
– मंजू शर्मा – उपाध्यक्ष, विप्र कल्याण बोर्ड
– मुमताज मसीह – अध्यक्ष, सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ वॉलंटरी सेक्टर
– शंकर यादव – अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास कॉरपोरेशन
– पवन गोदारा- अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास कॉर्पोरेशन
– कीर्ति सिंह भील – उपाध्यक्ष, मारवाड़ क्षेत्रीय जनजाति विकास बोर्ड
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ashok gehlot, Rajasthan news, Sachin pilot