अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन: रेलवे ने दिया जायरीनों को तोहफा, महाराष्ट्र और गुजरात से सीधे पहुंचे ख्वाजा के दर

जयपुर. रेलवे ने अजमेर के ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में शामिल होने के ख्वाहिशमंद जायरीनों को बड़ा तोहफा दिया है. रेलवे ने अजमेर उर्स के लिए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान कर दिया है. ये ट्रेनें महाराष्ट्र और गुजरात से अजमेर के लिए संचालित की जाएंगी. रेलवे ने दोनों ट्रेनों का शेड्यूल और रूट जारी कर दिया है. अब उर्स में शामिल होने के ख्वाहिशमंद जायरीन आराम से ख्वाजा के दर पर पहुंचे सकेंगे. अभी और भी स्पेशल ट्रेनों का ऐलान होना संभावित है.
राजस्थान के अजमेर में स्थित विश्वप्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज का 812वां उर्स आगामी तीन दिन बाद 8 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. इसके लिए उत्तर पश्चिम रेलव ने 2 जोड़ी उर्स स्पेशल रेलेसवाओं का संचालन करने का ऐलान किया है. ये ट्रेनें मुंबई और वलसाड से संचालित होंगी. इनमें मुंबई सेंट्रल-अजमेर-मुंबई सेंट्रल (02 ट्रिप) और वलसाड-अजमेर-वलसाड (01 ट्रिप) उर्स स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है.
मुंबई सेंट्रल-अजमेर-मुंबई सेंट्रल यह रहेगा रूट
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुंबई सेंट्रल-अजमेर-मुंबई सेंट्रल (2 ट्रिप) उर्स स्पेशल रेलसेवा जायरीनों के लिए उपलब्ध रहेगी. गाड़ी संख्या 09019 मुंबई सेंट्रल-अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 13 और 15 जनवरी को मुंबई सेंट्रल से रात 09.15 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर में 02.45 बजे अजमेर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09020 अजमेर-मुंबई सेंट्रल उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 14 और 16 जनवरी को अजमेर से शाम 06.20 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर में 12.35 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ़, भीलवाड़, विजयनगर और नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस गाड़ी में 01 सैकेंड एसी, 03 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी और 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 कोच होंगे.
वलसाड-अजमेर-वलसाड का यह रहेगा शेड्यूल
दूसरी स्पेशल ट्रेन वलसाड-अजमेर-वलसाड (01 ट्रिप) रहेगी. यह गाड़ी संख्या 09013 वलसाड-अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा 14 जनवरी को वलसाड से रात 10.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 15 को दोपहर में 02.25 बजे अजमेर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09014 अजमेर-वलसाड उर्स स्पेशल रेल सेवा 15 जनवरी को अजमेर से शाम 06.20 बजे रवाना होकर 16 जनवरी को सुबह 08.35 बजे वलसाड पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर और नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस गाड़ी में भी 01 सैकेंड एसी, 03 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें होंगे.
.
Tags: Ajmer news, Indian Railway news, Irctc, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 6, 2024, 13:18 IST