Jaipur : 100 rupees paid for visiting Mansarovar City Park | सिटी पार्क में घूमने के लिए देने पड़ सकते हैं 100 रुपए , मिलेंगी ये सुविधा
जयपुरPublished: Dec 18, 2022 03:23:38 pm
जयपुर के मानसरोवर में बने सबसे बड़े सिटी पार्क में अब नई सुविधा शुरू होने वाली है। पार्क बनने के बाद से ही यहां रोज 5000 से ज्यादा लोग घूमने आते है। पार्क की खूबसूरती को देखने के लिए हर समय लोगों की आवाजाही रहती है। वीकेंड्स में घूमने के लिए तो लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। इन सबको देखते हुए अब बच्चों और बुजर्गों के लिए गोल्फ कोर्ट शुरू की जाएगी।

कीर्ति वर्मा
पत्रिका / जयपुर के मानसरोवर में बने सबसे बड़े सिटी पार्क में अब नई सुविधा शुरू होने वाली है। पार्क बनने के बाद से ही यहां रोज 5000 से ज्यादा लोग घूमने आते है। पार्क की खूबसूरती को देखने के लिए हर समय लोगों की आवाजाही रहती है। वीकेंड्स में घूमने के लिए तो लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। इन सबको देखते हुए अब बच्चों और बुजर्गों के लिए गोल्फ कोर्ट शुरू की जाएगी।