अजय देवगन के जन्मदिन पर उमड़ा फैंस का सैलाब, भावुक हो उठे एक्टर, हाथ जोड़ जताया फैंस का आभार
नई दिल्ली. अजय देवगन ने 2 अप्रैल को अपना जन्मदिन मनाया. आज ये एक्टर 55 साल के हो गए और इस मौके पर उनके मुंबई के घर ‘शिवशक्ति’ के बाहर उनके फैंस का सैलाब उमड़ पड़ा था. अजय देवगन ने जन्मदिन के मौके पर बधाई और प्यार देने आए फैंस से मिलकर और हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया.
अजय देवगन के जन्मदिन के मौके पर एक्टर के फैंस ने एक स्टैंड पर उनकी फिल्मों के किरदारोंं को हाथ से बना कर लटकाया. फैंस का इतना प्यार देख अजय देवगन काफी भावुक नजर आए. फैंस का अभिवादन करने के दौरान एक्टर सफेद टी-शर्ट और काला रंग का जॉगर्स पहने दिखे.
अजय देवगन हाल ही में फिल्म ‘शैतान’ में नजर आए थे. आर माधवन, ज्योतिका संग एक्टर की फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया. उनकी इस हॉरर फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यारा मिला है. बता दें, अजय देवगन ने साल 1991 में ‘फूल और कांटे’ से डेब्यू किया था और एक्ट्रेस मधु संग उनकी पहली ही फिल्म जबरदस्त हिट रही थी.
पाइपलाइन में हैं कई फिल्में
अब अगर वर्कफ्रंट पर बात करें तो अजय देवगन जल्द ही कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. इस साल उनके खाते में ‘मैदान’, ‘औरों में कहां दम था’, ‘सिंघम अगेन’ और ‘रेड 2’ जैसी फिल्में हैं.
.
Tags: Ajay Devgn, Bollywood actors, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : April 2, 2024, 21:38 IST