अज्ञात बीमारी से तीन दिन में एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, ग्रामीणों में खौफ, कलेक्टर पहुंचे
प्रतीक सोलंकी.
सिरोही. राजस्थान के सिरोही जिले के स्वरूपगंज इलाके में तीन दिन में एक ही परिवार तीन बच्चों की मौत हो जाने से हड़कंप मचा हुआ है. बच्चों की मौत के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. इनमें 1 बच्चे की मौत घर पर ही हुई जबकि दो ने अहमदाबाद में उपचार के दौरान दम तोड़ा है. अज्ञात बीमारी (Unknown diseas) की जानकारी मिलते ही गांव में लोग सहम गये हैं. उसके बाद स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट मोड में आ गया. जिला कलेक्टर ने स्वरूपगंज के अस्पताल जाकर मेडिकल टीम से इस मसले पर चर्चा की है. एक मेडिकल टीम को सर्वे करने के लिये प्रभावित गांव भेजा गया है.
जानकारी के अनुसार घटना स्वरूपगंज के फूलाबाई खेड़ा गांव की है. वहां अज्ञात बीमारी का प्रकोप बताया जा रहा है. इससे वहां तीन दिन में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई. एक ही परिवार में लगातार तीन बच्चों की मौत होने से गांव में लोग डर गये. इसकी सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर डॉ. भंवरलाल मेडिकल टीम के साथ में परिवार की सुध लेने के लिए स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल में पहुंचे और पीड़ित परिजनों से बात की. उन्होंने बीमारी के बारे में मेडिकल डिपार्टमेंट से भी चर्चा की और उसका फीडबैक लिया.
कलेक्टर ने ग्रामीणों को बंधाया ढांढस
बताया जा रहा है कि इस अज्ञात बीमारी ने गांव में तेजी से अपने पैर पसारे हैं. इस बीमारी से गांव में कितने बच्चे और लोग पीड़ित हैं यह भी जांच का विषय है. ग्रामीण अज्ञात भय के कारण सहमे हुये हैं. जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें ढांढस बंधाया और आश्वस्त किया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच करवाई जा रही है. जल्द ही इसके कारणों का पता लगाया जायेगा.
ये बच्चे हुये हैं मौत के शिकार
अज्ञात बीमारी से मौत के शिकार हुये बच्चों में राजेश (12) पुत्र समाराम जनवा और संतोष (15) पुत्री समाराम जनवा की बुधवार को गुजरात के हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इसी परिवार के विपुल (10) पुत्र शंकर लाल जनवा की 10 अप्रैल को घर पर ही मौत हो गई थी. ग्रामीणों का कहना है कि इस बीमारी का प्रकोप फुलाबाई खेड़ा के रूपण माता मंदिर के आसपास फैला हुआ है. इससे लोगों में खौफ पैदा हो गया है.
आपके शहर से (सिरोही)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Rajasthan latest news, Rajasthan news, Sirohi news