Arab youth survey: India more popular than Pakistan in 18 Arab country | अरब युवा सर्वेक्षणः 18 अरब देशों में पाक से ज्यादा लोकप्रिय भारत, अमरीका से आगे चीन
जयपुरPublished: Jun 23, 2023 12:42:06 am
अरब देश तेजी से बदल रहे हैं और इस बदलाव के नायक हैं वहां के युवा। 18 अरब देशों के 53 शहरों में 18 से 24 साल के युवाओं पर किए गए एक सर्वे के अनुसार वहां के लोग अब सिर्फ मुस्लिम देशों के बजाए गैर मुस्लिम देशों जैसे चीन, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस और भारत को अपने सहयोगी देश के रूप में ज्यादा देखते हैं।
अरब देश तेजी से बदल रहे हैं और इस बदलाव के नायक हैं वहां के युवा। 18 अरब देशों के 53 शहरों में 18 से 24 साल के युवाओं पर किए गए एक सर्वे के अनुसार वहां के लोग अब सिर्फ मुस्लिम देशों के बजाए गैर मुस्लिम देशों जैसे चीन, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस और भारत को अपने सहयोगी देश के रूप में ज्यादा देखते हैं। इसमें भी सबसे उल्लेखनीय बदलाव ये है कि अरब देशों के युवा भारत को पाकिस्तान से ज्यादा मित्र देश मानते हैं। भारत को जहां 73 फीसदी युवा मित्र देश की तरह देखते हैं वहीं पाकिस्तान को मित्र देश मानने वाले युवाओं की संख्या सिर्फ 69 फीसदी थी। साथ ही चीन की लोकप्रियता में भी यहां तेजी से इजाफा हुआ है। चीन अब अरब देशों के युवाओं में अमरीका से भी ज्यादा लोकप्रिय है। ताजा सर्वे के अनुसार तुर्की अरब युवाओं में सबसे ज्यादा मित्र देश बनकर उभरा है। सर्वे के ये रुझान चौंकाने वाले हैं। गौरतलब है कि पिछले 2018 के सर्वे में अरब युवाओं की रायशुमारी में शीर्ष पांच मित्र देशों में रूस को छोड़कर सभी मुस्लिम देश शामिल थे।