Entertainment

अथिया-कियारा से हटकर हैं सनी देओल की बहू, शादी के बाद फ्लॉन्ट किया मंगलसूत्र, संस्कारों की तारीफ कर रहे यूजर्स

नई दिल्ली.  सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल पिछले महीने 18 तारीख को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंध गए. दृशा और करण की ये शादी एक लंबे वक्त तक बॉलीवुड के गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई थी. धूम- धड़ाके के साथ शादी की रस्मों को पूरा करने के बाद ये दोनों अपने पूरे परिवार के साथ घूमने निकल गए थे. पहले ये कपल अपने पूरे परिवार के साथ मनाली गया था और वहां फैमिली टाइम स्पेंड करने के बात ये दोनों हनीमून पर निकल गए. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दृशा और करण पहले मसाई मारा गए थे और उसके बाद अब ये दोनों दुबई में घूम रहे हैं. ऐसे में फैंस को अक्सर ही दृशा और करण की रोमांटिक और लवी-डबी फोटोज का इंतजार रहता है. तो करण भला अपने फैंस को निराश कैसे कर सकते हैं. ये एक्टर अक्सर अपने सोशल मीडिया पर पत्नी संग फोटोज शेयर कर फैंस का दिन बना देते हैं.

Sunny deol age, sunny deol wife, sunny deol children sunny deol son, sunny deol upcoming film, sunny deol gadar 2 release date, karan deol age, karan deol bollywood films, karan deol web series, karan deol wife, karan deol- drisha acharya love story, karan deol instagram, who is drisha acharya, drisha acharya latest photos, athiya shetty age, athiya shetty debut film, athiya shetty films, athiya shetty height, athiya shetty husband, athiya shetty father

Sunny deol age, sunny deol wife, sunny deol children sunny deol son, sunny deol upcoming film, sunny deol gadar 2 release date, karan deol age, karan deol bollywood films, karan deol web series, karan deol wife, karan deol- drisha acharya love story, karan deol instagram, who is drisha acharya, drisha acharya latest photos, athiya shetty age, athiya shetty debut film, athiya shetty films, athiya shetty height, athiya shetty husband, athiya shetty father

(फोटो साभार- instagram @imkarandeol)

भा गया दृशा का मॉडर्न लुक-
हाल में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. करण देओल ने हाल ही सोशल मीडिया पर दृशा संग डेट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्टर ने अपने डेट, आउटफिट और खाने की झलक दिखाई. सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटोज में एक्टर की पत्नी पहली बार मॉडर्न लुक में नजर आई हैं. दरअसल, शादी के पूरे फंक्शन के दौरान दृशा हमेशा पारंपरिक कपड़ों में ही नजर आई थीं.

ध्यान खींच रहा मंगलसूत्र-
एक तरफ जहां उनका वेस्टर्न लुक चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं दूसरी तरफ इस स्टार वाइफ के मंगलसूत्र ने भी सबका खूब ध्यान खींचा है. दृशा पति करण संग अपनी फोटोज में अपना मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करते दिखी हैं. उनकी ये फोटोज देखते ही नेटिजेंस को तुरंत अथिया शेट्टी की याद आ गई. दरअसल, सोशल मीडिया यूजर्स दृशा की तुलना अथिया से करते हुए उनकी जमकर तारीफ कर रहे है.

बुरी तरह ट्रोल हुई थीं अथिया शेट्टी-
बता दें, अथिया शेट्टी को शादी के तुरंत बाद ही मंगलसूत्र न पहने की वजह से काफी ट्रोल होना पड़ा था. लेकिन दृशा को मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करते देख सोशल मीडिया यूजर्स उनके संस्कारों की खूब तारीफ कर रहे हैं.

Tags: Entertainment news., Karan Deol, Sunny deol

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj