अद्भुत रिकॉर्ड! एक मंच पर जुटे 125 दिग्गज कवि, हास्य, ओज, श्रृंगार और प्रेस रस में डूबे लोग

जोधपुर के अमरगढ़ रिसोर्ट में पिछले हफ्ते एक नए रिकॉर्ड का सृजन हुआ जब एक मंच पर ही देशभर के हिंदी के दिग्गज 125 कवि जुटे. प्रसिद्ध कवि शैलेश लोढ़ा की मेजबानी में मंचीय कवियों का यह अद्भुत अधिवेशन सम्पन्न हुआ. अधिवेशन में वाचिक परंपरा की मुख्यधारा के लगभग 125 कवि उपस्थित हुए. इनमें सुरेंद्र शर्मा, अशोक चक्रधर, कुमार विश्वास, प्रवीण शुक्ल, कीर्ति काले समेत तमाम गीत-गज़लों के दिग्गज मौजूद थे.
कवि सम्मेलन समिति का छठा अधिवेशन था. इससे पहले यह अधिवेशन हरिद्वार, वृंदावन और इंदौर में सम्पन्न हो चुका है.
दो दिन चले इस अधिवेशन में विभिन्न विधाओं के आठ कवियों को एक-एक लाख रुपये की राशि से सम्मानित किया गया. इनके अतिरिक्त एक युवा कवि को कुंअर बेचैन स्मृति सम्मान प्रदान किया गया. प्रसिद्ध हास्य और वीर रस के कवि डॉ. प्रवीण शुक्ल ने बताया कि अधिवेशन में विभिन्न विषयों पर सत्र और परिचर्चाओं का आयोजन किया गया.
कवि सम्मेलन समिति द्वारा आयोजित वार्षिक अधिवेशन में युवा कवि ज्ञान प्रकाश आकुल को ‘डॉ. कुंअर बेचैन सम्मान’ से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में वरिष्ठ हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा को ‘व्यास सम्मान’, रामेंद्र मोहन त्रिपाठी को ‘नीरज सम्मान’, बलवीर सिंह करुण को ‘बैरागी सम्मान’, आशकरण अटल को ‘काका सम्मान’, एकता शबनम को ‘सुभद्रा सम्मान’, शिवओम अंबर को ‘मनहर सम्मान’ और देवल आशीष परिवार को ‘काव्य-कुटुम्ब सम्मान’ प्रदान किया गया.
प्रवीण शुक्ल ने बताया अधिवेशन की प्रमुख विशेषता यह रही कि इसमें कवि सम्मेलन- समस्या और समाधान, सुरक्षा, संस्मरण,आदि सत्र हुए. डॉ. अशोक चक्रधर, डॉ. कीर्ति काले, संजय झाला, आशीष अनल, सूरज राय सूरज, गुनवीर राणा, सुदीप भोला, राजेश चेतन, बलराम श्रीवास्तव, मनोहर मनोज, राजेन्द्र मालवीय आलसी बाकायदा, महेन्द्र अजनबी, वेदप्रकाश वेद, अब्दुल अयूब गौरी, पवन जैन, डॉ. सरिता शर्मा, डॉ. अनु सपन, डॉ. भावना तिवारी, कविता तिवारी, डॉ. अर्जुन सिसौदिया, डॉ. मधुमोहिनी उपाध्याय, डॉ. राजीव राज, डॉ. रुचि चतुर्वेदी, सपना सोनी, पीके आज़ाद, मणिका दुबे, प्रज्ञा शर्मा, तुषा शर्मा, दीपिका माही, डॉ. कविता किरण, मुकेश गौतम, प्रीति त्रिपाठी, कविता तिवारी, संदीप शर्मा, शशिकांत यादव, सुभाष काबरा, शम्भु शिखर, पार्थ नवीन, सिद्दार्थ देवल, सुनील व्यास, मनोज गूजर, अशोक चारण, दीपक पारीक, सूरज, शिवांगी प्रेरणा,चेतन चर्चित, सुन्दर कटारिया, रामायणधर द्विवेदी समेत अनेक लोकप्रिय और व्यस्त कवि उपस्थित रहे.
टीवी कलाकार और चर्चित कवि शैलेश लोढ़ा, लोकप्रिय कवि डॉ. कुमार विश्वास ने अपने अनुभव साझा किए. कवि सम्मेलनीय कवियों से इतर मधुप मोहता और माणक शाह की उल्लेखनीय उपस्थिति रही.
कवि सम्मेलन समिति के अरुण जैमिनी, विनीत चौहान, चिराग जैन, सर्वेश अस्थाना, रमेश मुस्कान, शशांक प्रभाकर, श्रीराम अकेला आदि ने अधिवेशन के आयोजन की व्यवस्था की.
.
Tags: Hindi Literature, Hindi poetry, Hindi Writer, Literature
FIRST PUBLISHED : June 20, 2023, 11:25 IST