अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग हुई कंप्लीट, रजनीकांत और बच्चन परिवार ने भी लगाई हाजरी | Rajinikanth Amitabh Bachchan Heads To Ambani Pre-wedding Bash Pictures

बच्चन परिवार पहुंचा जामनगर
बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनका परिवार भी जाम नगर पहुंच गया है। स्वेता नंदा बच्चना और उनके बेटे अगस्त्या नंदा भी एयरपोर्ट पर दिखे। इसके अलावा ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन भी उनके पीछ-पीछे यहां पहुंचे। इनकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हैं।
Video: प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण ने रणवीर संग जमकर किया डांस, लोग बोले-’ऐसा मत करो’
रजनीकांत भी हुए स्पॉट
यही नहीं थलाइवा रजनीकांत (Rajinikanth) भी वहां पहुंचे हैं। जामनगर एयरपोर्ट पर रजनीकांत को स्पॉट किया गया। उनकी तस्वीरें भी इंटरनेट पर तेजी से शेयर की जा रही हैं।
अनंत अंबानी की ये प्री-वेडिंग का ये आखिरी दिन है। फिल्म इंडिस्ट्री के इन दो दिग्गजों के आने से इनकी प्री-वेडिंग एलबम कंप्लीट हो गई है।
Superstar Rajnikanth with fam arrive at Jamnagar for Anant Ambani and Radhika Merchant’s pre-wedding celebrations❤️#rajnikanth #anantambani #radhikamerchant #prewedding #jamnagar #ambani #ambaniwedding #Rajni #superstar #thalaivar #beziquestreams pic.twitter.com/VwBU7u88O3
— Bezique Streams (@BeziqueStreams) March 3, 2024
अनंत अंबानी की ये प्री-वेडिंग का ये आखिरी दिन है। फिल्म इंडिस्ट्री के इन दो दिग्गजों के आने से इनकी प्री-वेडिंग एलबम कंप्लीट हो गई है।