भारत बनाम न्यूजीलैंड: वनडे में टॉप 5 भारतीय रन स्कोरर

Last Updated:March 07, 2025, 08:22 IST
Most Runs Against New Zealand By Indian Batter: आज हम टॉप 5 प्लेयर्स की बात करेंगे जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे अधिक रन ठोके. इनमें से 1 अब भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बैटर.
हाइलाइट्स
सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1750 रन बनाए हैं.विराट कोहली ने 1656 रन बनाए, वे एकमात्र एक्टिव खिलाड़ी हैं.वीरेंद्र सहवाग ने 1157 रन बनाए, 6 शतक और 3 अर्धशतक लगाए.
नई दिल्ली. टीम इंडिया 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलने के लिए उतरेगी. उनका सामना न्यूजीलैंड से होगा. जिन्होंने इस टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के कई बल्लेबाजों ने वनडे में 1000 से अधिक रन बनाए हैं. आज हम टॉप 5 प्लेयर्स की बात करेंगे जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे अधिक रन ठोके. इनमें से 1 अब भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे अधिक रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं. उन्होंने 42 मैचों की 41 पारियों में 46 के औसत से 1750 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 186 का रहा है. सचिन ने 5 शतक और 8 अर्धशतक मारे हैं. 4 बार 0 पर आउट हुए हैं.
वदूसरे नंबर पर नाम आता है विराट कोहली का. विराट ने 32 मैचों में 1656 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 154 का रहा है. विराट ने 57 के औसत से रन बनाए हैं. 6 शतक और 9 अर्धशतक लगा चुके हैं. वह इस लिस्ट में एकमात्र एक्टिव खिलाड़ी हैं.
Ind vs Nz: फाइनल से पहले मिचेल सैंटनर ने बताया पूरा प्लान, क्या करेंगे टीम इंडिया के खिलाफ?
तीसरे नंबर पर पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हैं. उन्होंने 23 मैचों की 23 पारियों में 52.59 के औसत से 1157 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 130 का रहा है.सहवाग ने 6 शतक और 3 अर्धशतक मारे हैं. 2 बार 0 पर आउट हुए हैं.
चौथे नंबर पर नाम आता है मोहम्मद अजहरउद्दीन का. अजहरउद्दीन ने 40 मैचों में 1118 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 108 नाबाद का रहा है. अजहर ने 36 के औसत से रन बनाए हैं. 1 शतक और 8 अर्धशतक लगा चुके हैं.
हनीमून के लिए… 69 साल का भारतीय क्रिकेटर, 38 साल की बंगाली वाइफ, अनोखी है ये जोड़ी
पांचवें नंबर पर नाम आता है सौरव गांगुली का. उन्होंने 32 मैचों की 31 पारियों में 35 के औसत से 1079 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 153 नाबाद का रहा है. गांगुली ने 3 शतक और 6 अर्धशतक मारे हैं. 3 बार 0 पर आउट हुए हैं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 07, 2025, 08:22 IST
homecricket
NZ के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 भारतीय बैटर, 4 तो संन्यास ले चुके