अनशन शुरू करने से पहले सचिन पायलट का ट्वीट- मन में खुशी, चेहरे पर मुस्कान…
जयपुर. राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मंगलवार को अपना एक दिन का अनशन शुरू करने वाले हैं. इसे लेकर उन्होंने अनशन से पहले ट्वीट भी किया. सचिन पायलट ने वसुंधरा सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे और कांग्रेस की सरकार बनने पर जांच कराने की बात कही थी. उन सभी आरोपों की जांच की मांग को लेकर पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट अपनी ही सरकार के खिलाफ एक दिन का अनशन करने जा रहे हैं. इससे पहले उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा- मन में खुशी, चेहरे पर मुस्कान, हर दिल में बसता यहां, राजस्थान का स्वाभिमान.
पायलट मंगलवार सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक शहीद स्मारक पर अनशन पर बैठने जा रहे हैं. इस दौरान प्रदेशभर से आए उनके हजारों समर्थक भी मौजूद रहेंगे. अनशन की घोषणा के करीब 36 घंटे बाद आलाकमान ने इस अनशन को लेकर सख्त रुख अपनाया है. प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सोमवार रात 10:55 पर जारी अपने वक्तव्य में कहा है कि अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन करना पार्टी विरोधी गतिविधि है. पायलट को अगर सरकार से कोई शिकायत है तो उसे पार्टी मंच पर उठाया जाना चाहिए न कि मीडिया और जनता के बीच जाकर उसे रखा जाए.
सचिन पायलट अकेले करेंगे अनशन, विधायक-मंत्रियों को नहीं बुलाया; कांग्रेस बोली- वह हमारे लिए एसेट
आपके शहर से (जयपुर)
पार्टी विरोधी गतिविधि
रंधावा ने अपने बयान में कहा कि पायलट का अनशन पार्टी के हितों के खिलाफ है. यह पार्टी विरोधी गतिविधि है. अगर पायलट को अपनी ही सरकार से कोई शिकायत है तो उसे पार्टी फोरम पर उठाया जा सकता हैं. इस तरह से जनता के बीच और मीडिया के बीच जाकर नहीं. रंधावा ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि मैं पिछले 5 महीने से प्रदेश का प्रभारी हूं. लेकिन पायलट ने इस मुद्दे पर मुझसे कभी बात नहीं की. मैं अभी भी पायलट के संपर्क में हूं, मैं उनसे अपील करना चाहूंगा कि इस मुद्दे पर शांति से बात की जा सकती है. पायलट कांग्रेस पार्टी के गैर विवादित एसेट हैं.
अशोक गहलोत ने बदला समय
पायलट के अनशन के समय को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपने शेड्यूल में बदलाव किया है. सीएम गहलोत मंगलवार सुबह 9:00 बजे महात्मा ज्योतिबा फुले पर पुष्पांजलि अर्पित करने जाने वाले थे. सभी तैयारियां भी हो चुकी थीं और समर्थक और आयोजक भी पहुंच गए थे, लेकिन सचिन पायलट के अनशन के 11:00 बजे के समय को देखते हुए गहलोत ने भी पुष्पांजलि कार्यक्रम का समय बदल दिया. अब गहलोत 11:30 पुष्पांजलि अर्पित करने जाएंगे. गहलोत सचिन पायलट का रुख और उनके अनशन में जुटने वाली भीड़ देखना चाहते हैं.
पायलट के साथ अनशन पर नहीं बैठेंगे विधायक-मंत्री
सचिन पायलट के आज होने वाले अनशन में कोई भी समर्थक विधायक और मंत्री मौजूद नहीं रहेगा. इसे लेकर पायलट की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं. जिसमें अपने समर्थक विधायकों और मंत्रियों से कहा गया है कि वे अनशन स्थल पर नहीं पहुंचे. ऐसा करने के पीछे यह माना जा रहा है कि पायलट नहीं चाहते कि अनशन स्थल पर विधायकों और मंत्रियों की काउंटिंग की जाए. अभी तक पायलट और गहलोत की ताकत का आंकलन विधायकों की गिनती से ही किया जाता रहा है. जिसमें हर बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पलड़ा ही भारी नजर आया है. ऐसे में इस बार पायलट नहीं चाहते हैं कि वही काउंटिंग हो और अनशन की मूल भावना पीछे छूट जाए.
पायलट का पक्ष
रविवार को अनशन की घोषणा करते समय पायलट ने कहा था कि जब हम विपक्ष में थे तब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मैंने तत्कालीन वसुंधरा सरकार पर बजरी खनन, खान घोटाला, जमीन घोटाला, कालीन घोटाला, चारागाह भूमि पर कब्जा सहित अन्य भ्रष्टाचार के मामलों में कई गंभीर आरोप लगाए थे, लेकिन पिछले साढ़े 4 साल से हमारी सरकार ने इस मामले में कोई जांच नहीं कराई. जबकि हमने सरकार में आने से पहले कहा था कि जब हमारी सरकार बनेगी तब हम वसुंधरा सरकार के भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करवाएंगे. पायलट ने कहा कि इस मामले में मैंने आलाकमान को भी सूचित किया था. जो सुझाव प्रदेश को लेकर मैंने आलाकमान को दिए थे उनमें से एक सुझाव इस मामले को लेकर भी शामिल था. सचिन पायलट ने कहा था कि मैंने करीब 1 साल पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर इस मामले में जांच करने का निवेदन किया था, लेकिन उन्होंने मेरे पत्र का कोई जवाब नहीं दिया. पहला पत्र मैंने 22 मार्च 2022 को लिखा. उसके बाद 2 नवंबर 2022 को दूसरा पत्र लिखा, लेकिन उसका भी आज तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोई जवाब नहीं दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ashok Gehlot Government, Jaipur news, Rajasthan news, Sachin pilot
FIRST PUBLISHED : April 11, 2023, 10:55 IST