अनिल कपूर ने बेटी सोनम को खास अंदाज में विश किया बर्थडे, अनदेखी तस्वीर के साथ लिखा स्पेशल नोट

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) आज अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर सोनम के पिता एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने उन्हें खास अंदाज में विश किया है. बता दें कि सोनम कपूर इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी एन्जॉय कर रही हैं. वह जल्द मां बनने वाली हैं.
सोशल मीडिया पर अनिल कपूर ने थ्रोबैक तस्वीरों के साथ उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने अपनी बेटी के दिन को और भी स्पेशल बनाने के लिए कुछ थ्रोबैक तस्वीरों के साथ सोनम के लिए बहुत ही स्पेशल नोट लिखा है. इस नोट में उन्होंने जहां एक तरफ अपनी बेटी के जन्मदिन को सेलिब्रेट नहीं कर पाने का विवशता बताई. तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने जल्द ही अपने छोटे राजकुमार या राजकुमारी का वेलकम करने के लिए उत्साह भी व्यक्त किया है.
अनिल कपूर ने सोनम के लिए लिखा नोट
सोनम कपूर को जन्मदिन की बधाई देते हुए अनिल कपूर ने कैप्शन में लिखा, “सोनम कपूर, इस साल आपके साथ आपका जन्मदिन नहीं मना पाने के पीछे जो भी कारण हो लेकिन मुझे आशा है कि आने वाले दिनों जब आपसे मिलेगे तो हम अपने (ग्रैंड चाइल्ड) पोते को अपनी बाहों में पकड़ने के बहुत करीब होंगे.

अनिल कपूर ने बेटी सोनम को दी जन्मदिन की बधाई
अनिल कपूर ने आगे लिखा, “पेरेंटिंग आपके बच्चों के लिए खुश रहने के बीच एक कड़ी है क्योंकि वे अपना जीवन खुद बनाते हैं और दुखी होते हैं कि वे हमेशा आपके आसपास नहीं होते हैं … आप बहुत जल्द अपने लिए देखेंगे. जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी लड़की. हम आपको, आनंद और हमारे नन्हे राजकुमार और राजकुमारी को जल्द देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता.”
आनंद आहूजा ने भी विश किया बर्थडे
अनिल कपूर के इस पोस्ट पर उनके फैंस और बॉलीवुड सितारे भी कॉमेंट कर सोनम को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. एक्टर का पोस्ट वायरल हो चुका है. बता दें कि सोनम कपूर को उनके पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) ने उन्हें खास अंदाज में विश किया है.

आनंद आहूजा का इंस्टाग्राम पोस्ट
आनंद आहूजा ने अपनी लविंग वाइफ के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ आनंद ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे सोनम.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anil kapoor, Sonam kapoor
FIRST PUBLISHED : June 09, 2022, 13:17 IST