Entertainment
अनुपम खेर ने मजबूरी में की थी 68 साल की इस हीरोइन से शादी, 1 साल के भीतर ही इस वजह से लिया तलाक, 1985 में..

01

अनुपम खेर ज्यादातर फिल्मों में सिल्वर स्क्रीन पर साइड रोल या कहें सपोर्टिंग्स रोल में ही नजर आते हैं. लेकिन कश्मीर फाइल के वे लीड अभिनेता थे जिसमें उन्होंने ढलती उम्र में भी अपने अभिनय का शानदार प्रदर्शन किया. बहरहाल, अब बात उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी करते हैं.