Rajasthan
अनोखा सामूहिक विवाह: 2222 जोड़े और 5 लाख परिजन-अतिथि, 4400 पांडाल, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
01
इस सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन श्री महावीर गोशाला कल्याण संस्थान की ओर से 26 मई को किया गया था. संस्थान अध्यक्ष गौत्तम कुमार जैन बताया ने राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया की प्रेरणा से संस्थान की ओर से 2222 वर वधुओं का सर्व धर्म निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया.