अनोखी शादी; 200 से ज्यादा बैनर-पोस्टर को देख 20 हजार घराती-बराती हैरान, फिर सब ने की तारीफ

कृष्णा कुमार/जोधपुर: आज की माडर्न वेडिंग में एंट्री करते ही दूल्हा-दुल्हन की प्री-वेडिंग के दौरान ली गईं तस्वीर और वीडियो दिखाई जाती हैं. बड़ी-बड़ी एलईडी लगी रहती हैं. मगर, जोधपुर के एक विवाह समारोह में 200 से ज्यादा पोस्टर लगाए गए थे. इनमें जागरूकता के संदेश लिखे थे. सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल से लेकर जूठन नहीं छोड़ने के लिए कहा गया था. वहीं, एक शिक्षक मेहमानों को तांबे के लोटे से जलपान करा रहे थे.
यह नजारा कांग्रेस नेता इंदिरा बिश्नोई की पुत्री स्वाति के विवाह समारोह का था. जोधपुर में इस शादी की अब खूब चर्चा है. इस शादी में जागरूकता का संदेश देते शिक्षक और पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कानाराम व उनकी टीम के लोग नजर आए. समारोह में राजनितिक दलों के नेता और कई बड़े-बड़े उद्योगपती भी शामिल हुए. इस तरह का अनूठा संदेश देखकर सभी हैरान थे, मगर उन्होंने शिक्षक और उनकी टीम के कार्यों की खूब सराहना की.
200 पोस्टर लगाए गए
इस विवाह समारोह में बिश्नोई समाज के लोग माइक से बोलकर लोगों से खाने के बाद जूठा न छोड़ने और नशा नहीं करने की अपील भी कर रहे थे. वहीं, समारोह में लगाए गए बैनर में पेड़ों और वन्यजीवों को बचाने का संदेश दिया गया था. खुद शिक्षक ओमप्रकाश विश्नोई भी स्वयं बैनर लगाकर समारोह में घूमते नजर आए. पूरे समारोह में दूल्हा-दुल्हन की फोटो के बजाए हर जगह 200 से ज्यादा पोस्टर-बैनर नजर आ रहे थे. हर कोई इस तरह की पहल की सराहना करता नजर आया.
20 हजार मेहमानों को पिलाया तांबे के लोटे में पानी
कार्यक्रम में पर्यावरण प्रेमी शिक्षक ओम प्रकाश कानासर, शिक्षक मोहनराम कालीराणा, शिक्षक सोहनराम ईशरवाल, सूबेदार केवलराम पूनियां, जगराम मांजू, महीराम मांजू, सिपाही देवाराम देवासी, व्याख्याता संपत खोखर आदि की पर्यावरण टीम ने 20 हजार से अधिक मेहमानों को तांबे के लोटे से जलपान करवाया. इस भव्य कार्यक्रम में न तो सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल दिखा और लोगों न जूठन भी नहीं छोड़ा.
.
Tags: Jodhpur News, Local18, Rajasthan news in hindi, Unique wedding
FIRST PUBLISHED : February 26, 2024, 16:46 IST