Rajasthan

Route of 6 trains changed due to renovation taking place at Jaipur Railway Station, these trains will run via Phulera-Ringas

काजल मनोहर/जयपुर ग्रामीण. जयपुर स्टेशन के नवीनीकरण को लेकर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 पर एयर कोनकोर्स का निर्माण किया जा रहा है. ऐसे में रेलवे ने 6 ट्रेनों का रूट बदला है. इन ट्रेनों का रूट बदलकर कुछ स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव किया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के अनुसार 6 ट्रेनें फुलेरा-रींगस होते हुए चलेगी. इन ट्रेनों का ठहराव नीमकाथाना व श्रीमाधोपुर रेलवे स्टेशनों पर भी रहेगा.

फुलेरा-रींगस होकर चलेगी ये ट्रेनरेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 20497 रामेश्वरम-फिरोजपुर चार से छह अगस्त तक रामेश्वर से रवाना होने के बाद फुलेरा-रींगस होकर चलेगी. मार्ग में फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 20498 फिरोजपुर-रामेश्वरम ट्रेन एक जून से तीन अगस्त तक फिरोजपुर से रवाना होकर रींगस-फुलेरा के रास्ते चलेगी. ये रास्ते में फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी. इसके अलावा गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम ट्रेन 29 व 30 मई, एक से 8 जून और 10 जून से 7 अगस्त तक जैसलमेर से रवाना होकर फुलेरा-रींगस होकर चलेगी. मार्ग में ट्रेन फुलेरा, नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस, रेनवाल स्टेशनों पर ठहराव करेगी.वहीं, संख्या 15014 काठगोदाम-जैसलमेर ट्रेन 28, 29 व 31 मई से सात जून तक और 9 जून से 6 अगस्त तक काठगोदाम से रवाना होकर रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होते हुए चलेगी. मार्ग में ट्रेन रेनवाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल, फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी. इसके अलावा ट्रेन संख्या 22995 दिल्ली-जोधपुर सुपरफ़ास्ट ट्रेन 29 मई से सात अगस्त तक दिल्ली से रवाना होने के बाद रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होते हुए चलेगी. मार्ग में ट्रेन नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस व फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी.वहीं, ट्रेन संख्या 22996 जोधपुर-दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन 29 मई से सात अगस्त तक जोधपुर से रवाना होकर फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होते हुए चलेगी. मार्ग में ट्रेन फुलेरा, रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : May 16, 2024, 21:08 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj