अपनी ही शादी में देर से पहुंची ये बॉलीवुड हीरोइन, पति समेत पूरी बारात का था बुरा हाल, खुद किया खुलासा

मुंबई. करण जौहर का पॉपुलर शो ‘कॉफी विथ करण’ का 8वां सीजन जोरों से चल रहा है. इस हफ्ते करण जौहर के शो में कियारा आडवाणी और विक्की कौशल पहुंचे थे. यहां कियारा की शादी को लेकर करण जौहर ने कई अहम खुलासे किए हैं. यहां करण जौहर ने बताया कि कियारा अपनी ही शादी में देर से पहुंची थी.
कियारा के नहीं दिखने पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और पूरी बारात काफी परेशान हो गई थी. करण जौहर ने एपिसोड के दौरान, करण जौहर ने खुलासा किया कि कियारा को अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपनी शादी के लिए देर हो गई थी. करण ने उस शादी को याद करते हुए कहा कि यह एक बहुत ही अंतरंग शादी थी. जब वे मिले तो वे बहुत फिल्मी थे.
करण जौहर ने बताई शादी के पहले की लवस्टोरी
मुझे नहीं पता था कि इसकी कोई योजना बनाई गई थी. विक्की ने इस पर प्रतिक्रिया दी और बताया कि यह सब बहुत प्यारा था. करण ने खुलासा किया कि कियारा बहुत देर से आई थी! अपने बचाव में एक्ट्रेस ने कहा कि बारात बहुत जल्दी आ गई. उन्होंने कहा कि यह सबसे पहली बारात थी. करण ने हंसते हुए कहा कि आप जानते हैं कि बारात में पंजाबी कैसे होते हैं. बारात में इतना जोश और ऊर्जा भरी हुई थी कि बढ़ती ही जा रही थी. लेकिन फिर यह उस बिंदु पर पहुंच गया जहां हम कहने लगे, कोई कियारा को बुलाओ अब. कब आएगी?’ बहुत गर्मी हो रही थी और हम सभी थक गये थे.
कियारा को देखकर हो गए सभी खुश
दरअसल हर कोई कियारा को गालियां दे रहा था लेकिन जब वह आई तो इतनी खूबसूरत लग रही थी कि सब भूल गए. अभिनेत्री ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के रोमांटिक प्रस्ताव के बारे में भी बताया कि उन्होंने उन्हें प्रपोज करने के लिए अपनी 2021 की फिल्म ‘शेरशाह’ की पंक्तियां कही थीं. उन्होंने कहा कि ‘दिल्ली का सीधा सादा लड़का हूं’ (मैं दिल्ली का एक साधारण लड़का हूं) जैसा है और मैं हंस पड़ी. करण जौहर के शो कॉफी विथ करण में इस हफ्ते कियारा आडवाणी एक्टर विक्की कौशल के साथ पहुंची थी.
.
Tags: Karan johar, Kiara Advani, Siddharth Malhotra
FIRST PUBLISHED : December 7, 2023, 23:38 IST