Rajasthan
IPL : Vaibhav Gehlot and Ashok Chandna face to face | IPL से पहले बवाल, वैभव गहलोत और अशोक चांदना आमने-सामने
जयपुरPublished: Apr 19, 2023 11:06:12 am
मंत्री ने दिया नोटिस तो प्रेस नोट के जरिए दिया जवाब, वैभव ने अपने ही खेल मंत्री को कटघरे में किया खड़ा
IPL से पहले बवाल, वैभव गहलोत और अशोक चांदना आमने-सामने
जयपुर। राजस्थान में आईपीएल आज शुरू होने जा रहा है। इससे पहले आईपीलए विवादों में आ गया है। आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत और खेल मंत्री अशोक चांदना आमने-सामने हो गए है। वैभव ने चांदना के नोटिस का जवाब प्रेसनोट के जरिए दिया है। जिसमें खेल मंत्री को गलत ठहराया गया है। इससे पहले मंगलवार शाम को खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना एसएमएस स्टेडियम में पहुंचे। जहां चांदना ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए है। जिसके बाद युवा मामले एवं खेल मामलात विभाग की ओर से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को नोटिस जारी कर दिया गया है।