अब अपनी डिमांड के हिसाब से यहां बनवा सकते हैं शादी की मनपसंद चूडियां, जानें कीमत

कृष्णा कुमार गौड़/जोधपुर. सुहागिन महिलाएं अपने सोलह श्रृंगार में विशेष रूप से हाथों में पहने जाने वाले चूड़ियों को महत्वपूर्ण मानती हैं. इन चूड़ियों के विभिन्न डिज़ाइन और पैटर्न्स को महिलाएं पसंद करती हैं. जोधपुर में चूड़ियों का विशेष बाजार है, जिसमें बीजेएस चूड़ी बाजार अपनी पहचान बना रहा है. इस बाजार में पिछले 10 साल से बीजेएस की चूड़ियों की चमक में वृद्धि हुई है, और लोग यहां से चूड़ियों की खरीदारी करना पसंद करते हैं. इसका मुख्य कारण है कि यहां आप अपनी पसंद की चूड़ियां डिजाइन कर सकते हैं.
10 साल में बीजेएस चूडी बाजार ने बनाई अच्छी पहचान
शुरूआती पीढ़ी से लेकर आज तक, चूड़ी बनाने का कार्य करने वाले शराजुद्दीन बताते हैं कि इस क्षेत्र में एक विशेषता यह है कि यह सामग्री प्राकृतिक है, जिसमें इसकी विशेषता है. ट्रेडिशनल रीतिरिवाज के अनुसार, यहां लाख की चूड़ियां ज्यादातर पसंद की जाती हैं. शराजुद्दीन ने कहा कि उन्होंने इस काम को अपने जन्मजाती से जोड़ते हुए अपनी कला को पूरा करने का प्रयास किया है, और पिछले 10 सालों से बीजेएस का चूड़ी बाजार काफी फेमस हो गया है.
डिजाइन लेकर आए मनपसंद चूडी बनाकर ले जाए
यहां सबसे अच्छी बात यह है कि हमारे यहां लोग अपनी मनपसंद चूड़ियां बनवा सकते हैं. लोग अपने डिजाइन लेकर यहां आते हैं और तुरंत अपनी पसंद की चूड़ियां बनवाकर जाते हैं, जिससे वे काफी खुश होते हैं. हालांकि हमारे पास अनेक डिजाइन हैं जो लोगों को बहुत पसंद आती हैं. जोधपुर में शादियों के दौरान, हाथी के दांत की चूड़ी और लाक की चूड़ी के साथ पहनने की परंपरा है, और इसी के ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए, बीजेएस में विशेष रूप से ऐसी चूड़ियां बनाई जाती हैं.
50 से 12 हजार तक की मिलती है यहां चूडियां
महिलाओं के हाथों की शोभा बढ़ाने वाली चूड़ियां पेड़ से प्राप्त होने वाले गोंद से भी बनती हैं, जिसे लाख कहा जाता है. जोधपुर में भी बात करें तो अधिकतर लाख की चूड़ियां सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं. जोधपुर में विशेष रूप से लाख की चूड़ियां बनाने का बाजार सबसे प्रसिद्धि हासिल कर रहा है, और जन्मजात से ही यहां पर पीढ़ी दर पीढ़ी यह कार्य कर रहे हैं. इसमें बात करें तो 50 रूपए से लेकर 10 और 12 हजार रूपए तक की चूड़ियों के सेट बिकते हैं. ऐसे में जिसको जैसी डिजाइन और क्वॉलिटी चाहिए, वह उसको ध्यान में रखकर यहां डिजाइन तैयार की जाती है.
.
Tags: Jodhpur News, Latest hindi news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 10, 2023, 21:31 IST