अब उदयपुर की बेटियां कर सकेंगी खुद की हिफाजत, 5000 बेटियों को मिलेगी आत्मरक्षा की ट्रेनिंग

निशा राठौड़/उदयपुर. भारतीय जैन संघटना उदयपुर शाखा की ओर से आने वाले समय में जिले की 5 हजार बेटियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी. साथ ही उन्हें बदलते समय के अनुकूल पढ़ाई और नए आइडिया पर काम करने के गुर सिखाए जाएंगे. इन लड़कियों को 50-50 के ग्रुप में बांटकर दो दिन तक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
यह जानकारी संस्थान के अधिवेशन में राष्ट्रीय महामंत्री राजकुमार फत्तावत ने दी. फत्तावत ने बताया कि बेटियों के साथ ही एक आदर्श परिवार का निर्माण करने की भी योजना है, जिसको जल्द ही शुरू किया जाएगा. इसके लिए हैप्पी फैमिली, हैप्पी कपल कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. जैन सोशल ग्रुप की ओर से यह नई पहल की जा रही है. जिसमें बेटियों के लिए खास तरह के यह शिविर आयोजित होगे. जिसमें बेटियो को आत्मरक्षा के साथ ही किस तरह से सोशल जागरूकता की जरूरत है. इसके बारे में भी बालिकाओं को मोटिवेशनल क्लास दे कर उन्हें जागरूक किया जाएगा.
12 जिलों में होगा जल संरक्षण पर काम
राजकुमार फत्तावत ने बताया कि संस्थान ने केंद्र सरकार के साथ एक एमओयू किया है. जिसके क्रमशः प्रथम, द्वितीय औौर तृतीय सिंघवी, वर्षा कोठारी, नेहा नागौरी तहत राजस्थान के 12 जिलों में जल संरक्षण पर काम किया जाएगा और यह योजना 5 साल चलेगी.
.
Tags: Local18, Rajasthan news, Udaipur news, Women Empowerment
FIRST PUBLISHED : August 09, 2023, 16:40 IST