अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिलेगी हिंदू बनाम हिंदुत्व की ट्रेनिंग, प्रशिक्षण शिविर में जुड़ा पार्ट | Now Congress workers will get Hindu vs Hindutva training

– 26 से 28 दिसंबर तक शिवदासपुरा के बाड़ा पदमपुरा में होगा कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय ट्रेनिंग कैंप,राहुल गांधी के बयान के पक्ष में खड़े हैं कांग्रेस के तमाम नेता,ट्रेनिंग कैंप के घर-घर हिंदू और हिंदुत्व की परिभाषा बताएंगे कांग्रेस कार्यकर्ता
जयपुर
Published: December 21, 2021 10:43:40 am
जयपुर। हिंदू बनाम हिंदुत्व को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से नई व्याख्या करने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल सहित तमाम नेता राहुल गांधी के बयान के पक्ष में खड़े हैं तो वहीं अब हिंदू बनाम बनाम हिंदुत्व की ट्रेनिंग कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी दी जाएगी।

pcc jaipur
26 से 28 दिसंबर तक राजधानी जयपुर के शिवदासपुरा के बाड़ापदमपुरा में होने वाले तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में जहां पार्टी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की रीति-नीति, सिद्धांत और कल्चर की ट्रेनिंग दी जाएगी तो वही हिंदू बनाम हिंदू का पाठ भी अब ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा होगा।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सॉफ्ट हिंदू और कट्टर हिंदुत्व की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इसके लिए बकायदा अलग-अलग सत्र भी आयोजित किए जाएंगे, जहां पार्टी के कई वरिष्ठ नेता हिंदू बनाम हिंदुत्व की ट्रेनिंग कांग्रेस कार्यकर्ताओं को देंगे। इस प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस प्रशिक्षण विभाग के प्रमुख सचिन राव सहित कई विशेषज्ञ कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को ट्रेनिंग देंगे।
वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित अन्य नेता भी अलग-अलग सत्रों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सॉफ्ट हिंदू और कट्टर हिंदुत्व पर व्याख्यान देकर हिंदू बनाम हिंदुत्व की ट्रेनिंग देंगे।
घर-घर पहुंचाएंगे हिंदू बनाम हिंदुत्व की परिभाषा
सूत्रों की माने तो तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के बाद प्रशिक्षण लेने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताऔर नेता घर घर जाकर सॉफ्ट हिंदू और कट्टर हिंदुत्व के बारे में जानकारी देंगे और बताएंगे कि कैसे कट्टर हिंदुत्व से देश को नुकसान हो रहा है।
धार्मिक कार्ड खेलने से अब तक बचती आई है कांग्रेस
बताया जाता है कि कांग्रेस पार्टी अभी तक धार्मिक कार्ड खेलने से बचती रही है और सभी धर्म के लोगों को साथ लेकर चलने का दावा करती रहीहै, लेकिन पार्टी के थिंक टैंक को भी अब समझ आ गया है कि बीजेपी के परंपरागत वोट बैंक में सेंधमारी के बिना पार नहीं पड़ने वाली है, यही वजह है कि साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक सोची-समझी रणनीति के तहत हिंदू बनाम हिंदुत्व का मुद्दा उछाला है, जिसके पक्ष में अब कांग्रेस के तमाम नेता खड़े हैं।
अगली खबर